सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती बने 2020 में सबसे ज्यादा सर्च होने वाले सेलिब्रिटी
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आज बेशक हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके चाहने वाले अब तक उन्हें खोने के गम से बाहर नहीं आए हैं। उनके निधन को पांच महीने से ज्यादा वक्त बीतने के बाद भी लोग लगातार उनसे जुड़ी बातें जानने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल, अब इसका सबूत भी हमारे सामने आ गया है। हाल ही में याहू ने 2020 का अपना मोस्ट सर्च डाटा शेयर किया है, जिसमें सुशांत का नाम टॉप पर है।
इन अभिनेताओं को मिली टॉम 10 में जगह
जून से ही सुशांत सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। बता दें कि यह लिस्ट सिर्फ भारतीय फिल्मी हस्तियों की है। मेल सेलिब्रिटी की बात करें तो सुशांत के बाद इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर अमिताभ बच्चन है। तीसरे पर अक्षय कुमार, चौथे पर सलमान खान, पांचवे पर इरफान खान, छठे पर ऋषि कपूर, सांतवें पर एसपी बालासुब्रमण्यम, आठवें पर सोनू सूद, नौवें पर अनुराग कश्यप और 10वें स्थान पर अल्लू अर्जुन अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे।
ये अभिनेत्रियां हैं सबसे ज्यादा सर्च होने वाली महिलाएं
दूसरी ओर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली भारतीय महिला हस्तियों की बात करें तो इस लिस्ट में पहले स्थान पर सुशांत की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का नाम है। जबकि दूसरे स्थान पर कंगना रनौत, तीसरे पर दीपिका पादुकोण, चौथे पर सनी लियोन, पांचवे पर प्रियंका चोपड़ा, छठे पर कटरीना कैफ, सांतवें पर नेहा कक्कड़, आठवें पर कनिका कपूर, नौवें पर करीना कपूर खान और दसवें पर सारा अली खान हैं।
इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं मिला पहला स्थान
इस साल भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले व्यक्तियों की बात करें तो याहू की लिस्ट में कई राजनीतिज्ञों ने जगह बनाई है। वहीं, 2017 के बाद यह पहली बार है जब इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहला स्थान नहीं मिला।
ये हैं सबसे ज्यादा सर्च होने वाले लोग
बता दें कि इस लिस्ट में भी पहले स्थान पर सुशांत सिंह राजपूत ही हैं। दूसरे स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तीसरे पर रिया चक्रवर्ती, चौथे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पांचवे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, छठे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, सातवें पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आठवें पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, नौवे पर अमिताभ बच्चन और 10वें कंगना रनौत हैं।
इस कारण सुशांत और रिया हुए सबसे ज्यादा सर्च
गौरतलब है कि सुशांत इसी साल 14 को मुंबई में स्थित अपने फ्लैट में मृत मिले थे। जांच में इसे आत्महत्या का मामला बताया गया। हालांकि, अभिनेता के परिवार ने रिया चक्रवर्ती पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए। इस मामले में जांच के बाद रिया के ड्रग्स पैडलर में शामिल होने की सबूत मिले। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार भी किया गया। हालांकि, 28 दिनों तक जेल में रहने के बाद रिया का जमानत मिल गई।