
सुशांत सिंह राजपूत मामला: सुप्रीम कोर्ट में दर्ज हुई याचिका, CBI से की ये मांग
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लगभग छह महीने बीत चुके हैं। लेकिन अब भी इस पर कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है। अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है।
इस याचिका में लिखा है कि केंद्रिय जांच ब्यूरो (CBI) को निर्देश दिए जाए कि सुशांत मामले की स्टेटस रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में तुरंत दाखिल करें।
बता दें करीब चार महीनों से CBI इस मामले की जांच में जुटी है।
मांग
याचिका में सुप्रीम कोर्ट के सामने रखी ये मांग
पुनीत ढांडा की याचिका के अनुसार चार महीने बाद भी CBI की जांच में कुछ नहीं दिख रहा। ऐसे में शीर्ष अदालत CBI को अपनी स्टेटस रिपोर्ट अदालत में दाखिल करने का आदेश दें।
याचिका में आगे लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा CBI को यह भी आदेश दिया जाए कि उन्हें दो महीनों के भीतर ही इस मामले पर अपनी जांच पूरी करनी होगी। इसके बाद ट्रायल कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल करें और कॉपी सुप्रीम कोर्ट में दें।
याचिका
याचिका में कही गई ये बात
ढांडा ने अपनी इस याचिका में आगे लिखा कि CBI इस मामले में पूरी जिम्मेदारी से काम नहीं कर रही है। कानून के अनुसार, हत्या जैसे गंभीर मामलों में 90 दिनों के भीतर आरोप दायर करना होता है। जबकि एजेंसी अपना काम करने में विफल होती दिख रही है।
इस मामले में अनावश्यक देरी से प्रशासन के साथ-साथ पूरी दुनिया में हमारे देश का नाम भी खराब हो रहा है।
ट्विटर पोस्ट
ANI ने दी जानकारी
PIL filed in Supreme Court seeking direction to CBI to submit a status report in late actor Sushant Singh Rajput death case. pic.twitter.com/UyOqN3Qv7h
— ANI (@ANI) December 7, 2020
जानकारी
रिया चक्रवर्ती पर लगे थे गंभीर आरोप
बता दें कि सुशांत मामले में अभिनेता के परिवार ने उनके गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। मामले की जांच में बिहार पुलिस प्रवर्तन निदेशालय (ED) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की भी एंट्री हुई।
घटना
14 जून को मृत मिले थे सुशांत
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत इसी साल 14 जून को बांद्रा इलाके में स्थित अपने फ्लैट में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए थे। मुंबई पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया था।
इस मामले में 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई। वहीं, इसे नेपोटिज्म के शिकार वाले एंगल से भी देखा गया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सुशांत डिप्रेशन से जूझ रहे थे। जिसकी वजह से उन्होंने आत्महत्या की। वह सिर्फ 34 साल के थे।