Page Loader
सिंगर ही नहीं, इन फिल्मों में अभिनेता के तौर पर भी छाप छोड़ चुके हैं बालासुब्रमण्यम

सिंगर ही नहीं, इन फिल्मों में अभिनेता के तौर पर भी छाप छोड़ चुके हैं बालासुब्रमण्यम

Sep 25, 2020
07:00 pm

क्या है खबर?

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सिंगर एस पी बालासुब्रमण्यम आज हमारे बीच नहीं हैं। उन्होंने लंबे करियर में हिन्दी, मलयालम, कन्नड़, तमिल और तेलुगू जैसी 16 भाषाओं में 40,000 से ज्यादा गीतों में आवाज दी है। अपनी जादूई आवाज के माध्य्म से वह हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगें। हालांकि, कम ही लोगों ने इस पर ध्यान दिया होगा कि बालासुब्रमण्यम कई फिल्मों में अभिनय करते हुए भी नजर आ चुके हैं। ये हैं उनके अभिनय से सजी फिल्में।

#1

प्रेमा (Prema)

1989 में रिलीज हुई सुरेश कृष्णा के निर्देशन में बनी इस तेलुगू फिल्म में सुपरस्टार वेंकटेश को मुख्य भूमिका निभाते हुए देखा गया था, जो कड़ी मेहनत करके एक बड़ा सिंगर बनना चाहता है। वहीं, फिल्म में बालासुब्रमण्यम ने उनके सलाहकार सत्या राव की भूमिका निभाई थी। फिल्म में सुब्रमण्यम भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे थे। इसमें उनके अलावा रेवती मेनन, ब्रह्मानंद, और कल्पना जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।

#2

केलादी कन्मणी (Keladi Kanmani)

1990 के दशक में बनी इस फिल्म से वसंत निर्देशक के तौर पर अपना सफर शुरू करने जा रहे थे। यह एक तमिल भाषा में बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी। वसंत ने किसी तरह अपनी इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाने के लिए एसपी बालासुब्रमण्यम को राजी कर लिया। रिलीज होते ही फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया। यह 285 दिनों तक दक्षिण भारत के सिनेमाघरों में छाई रही। इसे तेलुगू भाषा में भी डब किया गया।

#2

थिरुडा थिरूडा (Thiruda Thiruda)

मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 1993 में रिलीज किया गया था। फिल्म में बालासुब्रमण्यम को CBI ऑफिसर लक्ष्मी नारायण का किरदार निभाते हुए देखा गया था। उन्होंने इसे इतनी खूबसूरती से निभाया कि आज भी दर्शक उनकी इस भूमिका को भुला नहीं पाए हैं। इसे सुब्रमण्यम की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक कहा जाता है। इस फिल्म में उनके अलावा अनु अग्रवाल और प्रशांथ जैसे सितारे भी मुख्य किरदारों में नजर आए।

#3

काधालान (Kadhalan)

एस शंकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को बालासुब्रमण्यम के करियर में एक अहम मोड़ के तौर पर देखा जा सकता है। फिल्म में उन्होंने एक पुलिस कॉन्सटेबल और ऐसे पिता का किरदार निभाया था जो बहुत दयालु है। इसमें उन्होंने एक आदर्श पिता की भूमिका निभाई थी। फिल्म में उनके अलावा प्रभूदेवा, नगमा और रघुवरन जैसे सितारे भी अहम भूमिकाएं नजर आए थे।

#4

उल्लासम (Ullasam)

जेडी और जैरी के निर्देशन नें बनी 1997 में रिलीज हुई इस फिल्म में भी सुब्रमण्यम को पिता की भूमिका में देखा गया था। हालांकि, इस बार उनका किरदार थोड़ा अलग था। फिल्म में उन्होंने एक ऐसे पिता का किरदार निभाया था जिस अपने बेलगाम बेटे के भविष्य की चिंता में रातों को नींद भी नहीं आती। फिल्म में उनके अलावा अजीत कुमार, विक्रम, महेश्वरी और रघुवरन जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे।