पढ़ाई में अव्वल और अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे सुशांत, जानिए उनकी कुछ दिलचस्प बातें
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई में स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस खबर से अब उनका पूरा परिवार, दोस्त, फिल्म इंडस्ट्री और सभी फैंस हैरान हैं। कहा जा रहा कि वह पिछले छह महीनों से डिप्रेशन की समस्या से जूझ रहे थे। हालांकि, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। आइए आज सुशांत को याद करते हुए उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों पर गौर किया जाए।
इकलौते बेटे थे सुशांत सिंह
सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी, 1986 को बिहार के पटना में हुआ था। उनके पिता एक सरकारी अधिकारी रह चुके हैं। सुशांत अपने परिवार में सबसे छोटे और इकलौते बेटे थे। उनकी चार बड़ी बहनें हैं, जिनमें से एक ने स्टेट लेवल पर क्रिकेट भी खेला है। सुशांत जब 12वीं कक्षा में थे, तभी उनकी मां का निधन हो गया था। उनका बचपन दिल्ली की गलियों में खेलते-कूदते हुए ही बीता है।
पढ़ाई में हमेशा अव्वल थे सुशांत
सुशांत सिंह राजपूत हमेशा से ही पढ़ाई में अव्वल थे। उन्होंने साल 2003 में AIEEE (ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम) में पूरे देश में सातवीं रैंक हासिल की थी। उन्होंने स्कॉलरशिप क्वालीफाई किया था और दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी से मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। इतनी पढ़ाई-लिखाई के बाद भी सुशांत की दिलचस्पी हमेशा एक्टिंग में रही और वह एक इंजीनियर बनने की बजाए एक्टर बन गए।
स्कूल में शाहरुख खान की नकल उतारते थे सुशांत
सुशांत को फिल्म इंडस्ट्री में दूसरा शाहरुख खान भी कहा गया है। इसका कारण यह था कि उन्होंने बिना किसी की मदद लिए किंग खान की तरह ही अपनी पहचान हासिल की। इसके अलावा उन्होंने भी टीवी से ही बॉलीवुड में कदम रखा था। वहीं सुशांत भी इस बात को स्वीकार कर चुके हैं वह स्कूल के दिनों में लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए शाहरुख खान की नकल उतारा करते थे।
पहले बैकग्राउंड डांसर थे सुशांत सिंह राजपूत
फिल्मों में पहचान बनाने से पहले सुशांत मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर के छात्र रह चुके हैं। उन्होंने उनके साथ कई बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम भी किया है। सुशांत ने साल 2006 में कॉमनवेल्थ गेम्स में परफोर्मेंस दे चुके हैं। इसके बाद उन्होंने 51वें फिल्मफेयर अवार्डस में भी परफॉर्म किया था। हालांकि, इन जगहों पर किसी ने उन्हें नोटिस नहीं किया क्योंकि तब वह एक बैकग्राउंड डासंर थे और इंडस्ट्री में उन्हें पहचान नहीं मिली थी।
ओलंपियाड विजेता रह चुके हैं सुशांत
इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि सुशांत अपने अभिनय करियर की दौरान एक से एक बेहतरीन किरदारों को पर्दे पर उतारा है। इसके अलावा वह पढ़ाई के मामले में भी सबसे आगे रहे। सुशांत ने डांस सीखने में भी कोई कसर नहीं थोड़ी। एक बेहतरीन अभिनेता और स्कूल, कॉलेज में प्रतिभाशाली छात्र होने के अलावा वह फिजिक्स में राष्ट्रीय स्तर पर ओलंपियाड विजेता भी रह चुके हैं।