शनाया कपूर चलीं साउथ, पैन इंडिया फिल्म से शानदार शुरुआत; मिला सुपरस्टार मोहनलाल का साथ
क्या है खबर?
अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने भले ही अभी अभिनय की दुनिया में कदम नहीं रखा है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग अच्छी-खासी है।
शनाया को करण जौहर फिल्म 'बेधड़क' से बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले थे, लेकिन इस फिल्म का फिलहाल कोई अता-पता नहीं है।
अब खबर कि उन्हें मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की पैन इंडिया फिल्म 'वृषभ' में काम करने का मौका मिल गया है।
एकता कपूर इस फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़ी हुई हैं।
किरदार
फिल्म में ग्लैमरस, लेकिन दमदार भूमिका में होंगी शनाया
इंडिया टुडे को फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि यह कहानी एक पिता और बेटे के रिश्ते को लेकर है और इसमें शनाया की दमदार भूमिका है।
यह एक पीरियड फिल्म है। इसकी कहानी वर्तमान और अतीत के इर्द-गिर्द घूमती दिखेगी। फिल्म में शनाया की भूमिका भले ही ग्लैमरस है, लेकिन उन्हें अपना अभिनय कौशल दिखाने का पूरा मौका मिलेगा।
फिल्म में शनाया का किरदार अतीत और वर्तमान को आपस में जोड़ेगा। लिहाजा उनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।
घोषणा
एकता ने पिछले दिनों किया था फिल्म का ऐलान
एकता ने भी इस फिल्म के जरिए पैन इंडिया सिनेमा में आगाज किया है। पिछले दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी इस फिल्म का ऐलान किया था।
एकता ने अपने पिता जितेंद्र और मोहनलाल के साथ अपनी एक तस्वीर साझा कर लिखा, 'एक तरफ दिग्गज और दूसरी तरफ प्रतिभाशाली कलाकार। मोहनलाल के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।'
बताया जा रहा है कि इस फिल्म के जरिए दर्शकों को एक्शन का जबरदस्त डोज मिलेगा।
स्तर
2024 की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार होगी 'वृषभ'
एकता के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स ने तेलुगु-तमिल फिल्म 'वृषभ' के लिए कनेक्ट मीडिया और AVS स्टूडियोज के साथ साझेदारी की है, जिसके हीरो मोहनलाल हैं।
भावनाओं और VFX से भरपूर यह फिल्म एक जबरदस्त एक्शन एंटरटेनर और 2024 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी।
नंद किशोर इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और इस महीने के अंत में इसकी शूटिंग शुरू होगी। फिल्म मलयालम, तेलुगु, कन्नड़, तमिल और हिंदी में एक साथ रिलीज होगी।
जानकारी
मलयालम सिनेमा में बोलती है मोहनलाल की तूती
मोहनलाल विश्वनाथन अभिनेता होने के साथ-साथ निर्माता, प्लेबैक सिंगर, फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर और निर्देशक भी हैं। उन्होंने 400 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है। मलयालम सिनेमा में तो उनका खास योगदान रहा है और इसके लिए उन्हें कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है।
शुरुआत
बतौर सहायक निर्देशक बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर चुकी हैं शनाया
अभिनय जगत में कदम रखने से पहले शनाया, जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' से बतौर सहायक निर्देशक जुड़ चुकी हैं।
इससे पहले वह अपनी मां महीप कपूर की नेटफ्लिक्स सीरीज 'फेबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में मेहमान भूमिका में भी दिख चुकी हैं।
उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'बेधड़क' का तो पोस्टर भी सामने आ चुका था, लेकिन काफी समय से इस फिल्म से जुड़ी कोई नई जानकारी सामने नहीं आई है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
शनाया के इंस्टाग्राम पर लगभग 20 लाख फॉलोअर्स हैं। अपने प्रशंसकों से जुड़े रहने के लिए वह अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर अक्सर साझा करती रहती हैं। शनाया की खूबसूरती से लेकर डांस और ग्लैमरस अंदाज तक प्रशंसकों को खूब भाता है।