शाहरुख ने कहा- 'ज़ीरो' फ्लॉप हुई तो मुझे कई महीनों तक नहीं मिलेगा काम
क्या है खबर?
शाहरुख खान फिल्म 'ज़ीरो' में नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म में शाहरुख के साथ कैटरीना कैफ व अनुष्का शर्मा भी हैं।
ये तिकड़ी इसके पहले 'जब तक है जान' में भी नज़र आ चुकी है। हालांकि 'ज़ीरो', 'जब तक है जान' से अलग है।
शाहरुख खान इस फिल्म में बौने के किरदार में नज़र आने वाले हैं।
हाल ही में शाहरुख से एक साक्षात्कार के दौरान सवाल किया गया कि अगर 'ज़ीरो' सफल नहीं हुई तो क्या होगा?
ज़ीरो
'ज़ीरो' के असफल होने पर नहीं मिलेगा काम
सवाल के जवाब में शाहरुख ने कहा कि अगर फिल्म सफल नहीं हुई तो मुझे छह या दस महीने तक काम नहीं मिलेगा, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि मैने फिल्म में अच्छा परफॉर्म नहीं किया है।
इसके बाद हंसते हुए शाहरुख ने कहा कि मैं इसके बाद फिर से वापसी करूंगा जैसा मैं हमेशा से करता आया हूं।
फिल्म 21 दिसंबर, 2018 को रिलीज़ होने वाली है। 'ज़ीरो' का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है।
ट्विटर पोस्ट
'ज़ीरो' के प्रोमो में बउआ सिंह
.@BauuaSingh ki ye jhalak zara sambhal kar dekhna, kahin dekhte dekhte pyaar na ho jaaye. Watch #ZeroPromo: https://t.co/b9cr3MkKgB@anushkasharma #KatrinaKaif @aanandlrai @redchilliesent @cypplOfficial
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 20, 2018
अनुष्का शर्मा
'ज़ीरो' से हैं काफी उम्मीदें
'ज़ीरो' के पहले शाहरुख, इम्तियाज़ अली द्वारा निर्मित फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' में नज़र आए थे।
इस फिल्म में शाहरुख के साथ 'ज़ीरो' की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी थी।
फिल्म Rs. 90 करोड़ के बजट में बनी थी। 'जब हैरी मेट सेजल' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी, फिल्म ने Rs. 64.33 करोड़ का ही बिज़नेस किया था।
इसके पहले रिलीज़ हुई उनकी फिल्में 'फैन,' 'रईस' व 'दिलवाले' भी कुछ खास नहीं कर पाईं थी।
ट्विटर पोस्ट
16 दिसंबर से 'ज़ीरो' की अडवांस बुकिंग शुरू
Bhai @BauuaSingh subah se issi soch mein hoon ke tumhe gift kya doon! Tumne mere birthday par sab ko #Bauua gift kiya tha, toh tumhare birthday par, meri taraf se #BookingsOpenForZerohttps://t.co/3ypCFSElGD pic.twitter.com/HmvA9oO88V
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 16, 2018
शाहरुख खान
'ज़ीरो' की एडवांस बुकिंग शुरू
कैटरीना कैफ की हालिया रिलीज़ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाल नहीं कर सकी है।
हालांकि अनुष्का की आखिरी रिलीज़ 'सुई-धागा' ने अच्छा परफॉर्म किया था।
फिल्म 'ज़ीरो' के ट्रेलर को लोगों द्वारा ख़ूब पसंद किया जा रहा है। 'जीरो' की एडवांस बुकिंग 16 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। फिल्म में शाहरुख बउआ सिंह के किरदार में हैं। इसके लिए शाहरुख नेे बउआ के नाम से एक नया ट्विटर अकाउंट भी शुरू किया है।
ट्विटर पोस्ट
बउआ का ट्विटर अकाउंट
Khan saab @iamsrk, jhooth nahi bolenge! Aap se ishq ke baare mein kaafi kuch seekha hai. Par ye ishq nahi #Issaqbaazi hai!! Ye humne @BeingSalmanKhan se seekhi hai!https://t.co/QlrxieMZPU pic.twitter.com/G2VMlCD0EW
— Bauua (@BauuaSingh) December 3, 2018