संजय दत्त ने जीती कैंसर से जंग, फैंस को शुक्रिया देते हुए खुद किया बड़ा ऐलान
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त पिछले कुछ समय से लंग कैंसर से जूझ रहे थे। अब उन्होंने अपनी इस गंभीर बीमारी से जंग जीत ली है। इस बात की जानकारी खुद संजय दत्त ने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने इस खुशखबरी का ऐलान करने के लिए अपने जुड़वा बच्चों के जन्मदिन का वक्त चुना है। उनके इस ऐलान से अब सोशल मीडिया पर एक खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
संजय दत्त ने परिवार को दिया सबसे अच्छा तोहफा
संजय दत्त ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'पिछले कुछ हफ्ते मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल भरे रहे हैं। लेकिन कहते हैं ना कि जंग के लिए भगवान भी बहादुर सिपाहियों को ही चुनता है।' अभिनेता ने आगे लिखा, 'आज अपने बच्चों के जन्मदिन पर मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मैंने इस जंग जीत ली है और उन्हे स्वास्थ्य और परिवार की भलाई की सबसे अच्छा गिफ्ट दे पाया हूं।'
संजय दत्त ने किया फैंस का शुक्रिया
संजय दत्त ने आगे लिखा, 'यह आप सभी के साथ के बिना संभव ही नहीं हो सकता था। मैं दिल से अपने परिवार, दोस्तों और उन सभी चाहने वालों का शुक्रगुजार हूं जो इस मुश्किल वक्त में हमेशा मेरे साथ खड़े रहे और मेरी हिम्मत बने।' उन्होंने इसी पोस्ट में लिखा, 'मुझे इतना सारा प्यार, दया और कभी न खत्म होने वाला आशीर्वाद देने के लिए आप सभी का शुक्रिया।'
डॉक्टर्स की टीम का भी दिया धन्यवाद
संजय दत्त ने अपनी इस पोस्ट में उनका ध्यान रखने वाले डॉक्टर्स का भी शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने लिखा, 'मैं कोकिलाबेन अस्पताल की डॉक्टर सेवंती और टीम और अस्पताल के सभी कर्मचारियों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरा इतना ध्यान रखा।'
देखिए संजय दत्त का पोस्ट
हाल ही में सामने आया था संजय दत्त का वीडियो
गौरतलब है कि हाल ही में संजय दत्त का एक वीडियो सामने आया था जिसमें जिसमें वह एक सैलून में दिख रहे थे। यहां उन्होंने कैंसर की ट्रीटमेंट के दौरान अपने सिर पर आए घावों को भी दिखाया था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि वह जल्द ही इस बीमारी से निजात पा लेंगे। संजय दत्त का यह वीडियो उनके दोस्त और हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था।
संजय दत्त का वीडियो आया था सामने
अगस्त में आई संजय दत्त को कैंसर होने की खबर
8 अगस्त को संजय दत्त को सांस लेने में परेशानी के कारण मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां से उन्हें दो दिन बाद ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके बाद 11 अगस्त को खबर आई कि संजय स्टेज 4 के लंग कैंसर से जूझ रहे हैं। इसके बाद उनका इलाज कोकिलाबेन अस्पताल में उनकी कीमोथैरेपी करवाई गई। हालांकि, अभिनेता ने अपनी फिल्मों 'शमशेरा' और 'KGF: चैप्टर 2' की शूटिंग भी शुरू कर दी है।