Page Loader
सलमान खान ने घर के बाहर लगाए नोटिस, जन्मदिन से पहले फैंस किया यह अनुरोध

सलमान खान ने घर के बाहर लगाए नोटिस, जन्मदिन से पहले फैंस किया यह अनुरोध

Dec 26, 2020
07:02 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के जन्मदिन में कुछ ही समय बाकी रह गया है। 27 दिसंबर को वह अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। हर साल इस खास दिन पर उनके घर के बाहर भारी संख्या में फैंस उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचते हैं। हालांकि, इस बार सलमान ने अपने घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर एक नोटिस लगवा दिया है। जिसमें उन्होंने फैंस से उनके जन्मदिन पर उनके घर के बाहर खड़े न होने की अपील की है।

नोटिस

नोटिस में फैंस से किया गया यह अनुरोध

दरअसल, सलमान ने यह नोटिस कोरोना वायरस की वजह से जारी किए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए लगवाया है। उन्होंने इस नोटिस में लिखा, 'मेरे फैंस का प्यार हर साल मुझे जन्मदिन पर मिलता रहा है। लेकिन इस साल मेरा सभी से विनम्र निवेदन की वह घर के बाहर भीड़ जमा न करें। सभी फिजिकल डिस्टेंस बनाकर चले। मास्क पहनिए, सेंनिटाइज कीजिए और सोशल डिस्टेंस मेंटेन करो। इस समय मैं गैलेक्सी अपार्टमेंट में नहीं हूं।'

सुरक्षा

फैंस की सुरक्षा को लेकर काफी परेशान थे सलमान

बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, कुछ समय पहले ही सलमान के एक करीबी दोस्त ने बताया था कि अभिनेता इस बात को लेकर बहुत परेशान हैं कि उनके जन्मदिन पर फैंस कोरोना के नियमों का पालन नहीं करेंगे। उनके दोस्त ने कहा था कि हो सकता है कि फैंस की भीड़ को रोकने के लिए सलमान इस साल अपने जन्मदिन पर अपने घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में ही न रहे। वह किसी होटल या अपनी बहन के घर जा सकते हैं।

जानकारी

फार्म हाउस में रखी जाती है सलमान की जन्मदिन पार्टी

गौरतलब है कि सलमान खान के जन्मदिन की पार्टी पनवेल में स्थित उनके फार्म हाउस पर रखी जाती है। जिसमें परिवार के अलावा दबंग खान के दोस्त और बॉलीवुड की कई हस्तियों को शामिल किया जाता है।

वर्क फ्रंट

इन प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं सलमान खान

सलमान खान इन दिनों विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' को होस्ट करते दिख रहे हैं। इसके अलावा काफी समय से वह फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को लेकर चर्चा में हैं। इसके बाद वह 'कभी ईद कभी दिवाली', 'किक 2' और 'अंतिम' में भी नजर आएंगे। अब 'अंतिम' की शूटिंग खत्म करने के बाद सलमान 2021 फरवरी में 'टाइगर 4' भी दिखेंगे। इस फिल्म में फिर उनके साथ कटरीना कैफ नजर आएंगी।