सलमा आगा की बेटी जारा खान को मिली रेप की धमकी, 23 वर्षीय लड़की गिरफ्तार
क्या है खबर?
पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश-इंडियन दिग्गज अभिनेत्री और गायिका सलमा आगा की बेटी जारा खान को लेकर हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।
दरअसल, कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर उन्हें रेप की धमकियां दी जा रही हैं।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट्स के अनुसार जारा को इंस्टाग्राम पर रेप की धमकियां दी जा रही थीं। जिसके बाद उन्होंने तुरंत इस मामले की जानकारी मुंबई के ओशिवारा पुलिस को देते हुए शिकायत दर्ज करवा दी।
धमकियां
28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक मिल रही थीं धमकियां
रिपोर्ट्स के अनुसार, जारा ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उन्हें अज्ञात शख्स की ओर से 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक लगातार रेप की धमकियां दी जा रही थीं।
इसके बाद जारा ने इसे नजरअंदाज न करते हुए मामले को संजीदगी से लिया। ऐसे में उन्होंने इसके लिए कानूनी मदद लेने का फैसला किया।
वहीं, दूसरी ओर ओशिवारा पुलिस ने भी जारा की शिकायत पर तुरंत प्रतिक्रिया जाहिर की।
आरोपी
23 वर्षीय लड़की मिली आरोपी
जारा की शिकायत के आधार पर ओशिवारा पुलिस ने जांच शुरू कर दी। कुछ ही वक्त में उन्होंने आरोपी की पहचान भी हासिल कर ली।
पुलिस ने जांच में पाया कि जारा को जिसके द्वारा रेप की धमकी दी जा रही थी हैदराबाद की रहने वाली एक 23 वर्षीय लड़की है। जो MBA की पढ़ाई कर रही है। हालांकि, इस जांच में पुलिस को साइबर क्राइम टीम की भी मदद लेनी पड़ी।
फेक अकाउंट
फेक अकाउंट के जरिए दी जा रही थी धमकियां
अब पुलिस ने नूराह सरावर नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जो फेक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए जारा खान को धमकी दे रही थीं।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि जारा और उनके साथी एक राजनीतिक पार्टी के साथ मिलकर उन्हें निशाना बना रहे थे।
पुलिस ने पाया कि नूराह मानसिक रूप से बीमार है। अब आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 354(a), 354(b), 509 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मामले
वरिष्ठ इंस्पेक्टर ने दी मामले की जानकारी
अब इस पूरे मामले को लेकर ओशिवारा पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ इंस्पेक्टर का कहना है कि जारा की शिकायत दर्ज होने के बाद उन्होंने तुरंत इस सिलसिले में साइबर विभाग को सूचित कर दिया।
इसके बाद स्थानीय पते के आधार पर उपयोगकर्ता को ट्रैक करने की कोशिश की गई। उन्होंने आगे यह भी बताया कि इस मामले को सुलझाने के लिए उन्हें इंस्टाग्राम की भी मदद लेनी पड़ी थी।
जानकारी
अभिनेत्री और सिंगर है जारा खान
जारा की बात करें तो वह भी पेशे से वह भी अपनी मां सलमा आगा की ही तरह अभिनेत्री और सिंगर हैं। जारा खान 2013 में रिलीज हुई 'औरंगजेब' और 2014 में 'देसी कट्टे' जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं।