
सैफ बोले- 'आदिपुरुष' में सीता हरण को सही बताया जाएगा; सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पिछले कुछ वक्त से ओम राउत के निर्देशन में बन रही अपनी आगामी फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म में सुपरस्टार प्रभास भगवान राम के किरदार में दिखेंगे। जबकि सैफ को लंकापति रावण का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा।
अब सैफ ने हिन्दू देवी सीता के अपहरण को सही ठहराते हुए एक विवादित बयान दिया है। जिसकी वजह से अब सैफ को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जाने लगा है।
सीता हरण
सैफ ने सीता हरण को बताया सही
सैफ ने मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में कहा, "ओम राउत एक दुष्ट चरित्र को भी बहुत मानवीय और मनोरंजन तरीके से पर्दे पर पेश करने वाले हैं।"
अभिनेता ने आगे कहा, "एक राक्षस राजा की भूमिका निभाना दिलचस्प है, लेकिन यह उतना सख्त नहीं है। हमने इसे मनोरंजन से भरपूर बनाया है। इसमें दिखाया जाएगा कि सीता का अपहरण और राम के साथ युद्ध जायज था, क्योंकि लक्ष्मण ने रावण की बहन शूर्पणखा की नाक काट दी थी।"
मांग
सैफ को हटाने की हो रही है मांग
अब सैफ का यह बयान सामने आने के बाद उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं यूजर्स मेकर्स से फिल्म की स्टार कास्ट बदलने की मांग करने लगे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'एक लीड एक्टर को इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए। आदिपुरुष एक प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट है, इसलिए कृपया सैफ को फिल्म से हटाया जाए।'
ऐसे में अब ट्वीटर पर #WakeupOmRaut जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं।
बजट
मेगाबजट में बनने वाली है फिल्म
खबर है कि ओम राउत इसे 350-400 करोड़ रुपये के मेगा बजट में बनाने जा रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में कृति सेनन को माता सीता, अंगद बेदी को मेघनाद और सनी सिंह को लक्ष्मण का किरदार निभाते हुए देखा जा सकता है।
हालांकि, फिलहाल सैफ और प्रभास के अलावा किसी के भी नाम को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
यह फिल्म 11 अगस्त, 2022 को रिलीज हो सकती है।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में है सैफ
सैफ की आगामी फिल्मों पर गौर किया जाए तो इस समय उनके पास कई प्रोजेक्ट्स कतार में है।
'आदिपुरुष' के अलावा उन्हें 'बंटी और बबली 2' में भी देखा जाएगा। इस फिल्म में उनके साथ रानी मुखर्जी और सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे सितारे भी अहम किरदारों में दिखेंगे।
इसके बाद वह जैकलीन फर्नाडींज और अर्जुन कपूर के साथ 'भूत पुलिस' और 'गो गोवा गॉन 2' में भी नजर आने वाले हैं।