इस अभिनेत्री से शादी करने जा रहे हैं क्रिकेटर मनीष पांडे, डेट भी आई सामने
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मनीष पांडे शादी करने जा रहे हैं। मनीष को अपना जीवनसाथी मिल गया है जिसके साथ वह जल्द ही नई जिंदगी शुरू करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीष की शादी दिसंबर में होगी। बता दें कि मनीष की होने वाली पत्नी साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। कहा जा रहा है कि मनीष की शादी मुंबई में होगी और यह वेडिंग सेरेमनी काफी प्राइवेट होने वाली है।
2 दिसंबर को होगी शादी
मनीष, साउथ की खूबसूरत अभिनेत्री अश्रिता शेट्टी से शादी करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि मनीष-अश्रिता की शादी 2 दिसंबर को मुंबई में होगी। शादी का कार्यक्रम दो दिन तक चलने वाला है। इस सेरेमनी में मनीष और अश्रिता के परिवार के अलावा सिर्फ खास दोस्तों को आमंत्रित किया गया है। कहा जा रहा है कि मनीष की शादी में कई क्रिकेटर्स भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकते हैं।
मनीष-अश्रिता ने अपने रिलेशन को रखा काफी प्राइवेट
मनीष और अश्रिता के पिछले काफी समय से रिलेशन में होने की अफवाह थीं, लेकिन अब शादी की रिपोर्ट्स सामने आने के बाद इन खबरों से आखिरकार पर्दा उठ गया है। दोनों ने ही अपने रिलेशन को हमेशा काफी प्राइवेट ही रखा।
कौन हैं अश्रिता शेट्टी?
अश्रिता की उम्र 26 साल है। अश्रिता ने 'उदयम एनएच 4' से अभिनय में डेब्यू किया था। इसके अलावा वह 'इंद्रजीत' और 'ओरु कन्नयम मूनू कलावानिकलम' जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फिल्मों के अलावा वह कई विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं। खबरें यह भी हैं कि अश्रिता शेट्टी जल्द आर पन्नेरसेल्वम के डायरेक्शन में बनने वाली एक बड़ी फिल्म में भी नज़र आ सकती हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक टीम की कप्तानी कर रहे हैं मनीष
मनीष की बात करें तो इस समय वह विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक की टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इससे पहले मनीष, वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम के साथ थे। इसके अलावा वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 टीम का भी हिस्सा थे। मालूम हो कि IPL में शतक जड़ने वाले मनीष पहले भारतीय बल्लेबाज थे। बता दें कि मनीष ने कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए ही भारतीय टीम में जगह बनाई।