Page Loader
पूजा भट्ट के साथ रिश्ते पर रणवीर शौरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सालों तक किया प्रताड़ित

पूजा भट्ट के साथ रिश्ते पर रणवीर शौरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सालों तक किया प्रताड़ित

Aug 31, 2020
10:00 pm

क्या है खबर?

कुछ समय से बॉलीवुड अभिनेता रणवीर शौरी का नाम पूजा भट्ट के साथ जोड़ा जा रहा है। दरअसल, इन दिनों एक आर्टिकल काफी वायरल हो रह है जिसमें शौरी और पूजा भट्ट के रिश्ते पर बात की गई है। जिसके बाद रणवीर शौरी सुर्खियों में आ गए हैं। हालांकि, अब उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया जताते हुए इसे PR अभियान बताया है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा कि कई सालों तक उन्हें निशाना बनाया गया है।

बदनामी

बदनाम करने वाले आर्टिकल- रणवीर शौरी

शौरी ने इस आर्टिकल पर भड़कते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा, 'इस तरह के आर्टिकल सिर्फ बदनाम करने वाले PR अभियान का नतीजा होते हैं, जिसके जरिए फिल्मों पर राज करने वालों ने मुझे सालो तक टारगेट किया।' उन्होंने आगे लिखा, 'मीडिया में से कोई भी पुराने पुलिस और मीडिया रिकॉर्ड्स की जांच करने की जहमत भी नहीं उठाएगा। जिससे पता चलेगा कि इन लोगों ने मुझे प्रताड़ित किया था।'

तस्वीरें

मनीष मखीजा की तस्वीरों पर लिखा गया शौरी का नाम

एक यूजर ने पूजा भट्ट और मनीष मखीजा की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा इस लेख में पूजा और मनीष की तस्वीरों के साथ पूजा और शौरी का नाम लिखा गया है। इस पर शौरी ने लिखा, 'इन तस्वीरों में दिखाई दे रहा शख्स इस घटना से पहले तक मेरा सबसे अच्छा दोस्त हुआ करता था। फिर उसने पूजा भट्ट से शादी कर ली। सभी रिश्ते ऐसे ही मैनीप्युलेटिव होते हैं और सामाजिक लड़ाइयों में इस्तेमाल किए जाते हैं।'

ट्विटर पोस्ट

देखिए तस्वीरों में कैसे बदला गया मनीष और शौरी का नाम

शादीशुदा जिंदगी

पूजा भट्ट और रणवीर शौरी की निजी जिंदगी में रहीं परेशानियां

गौरतलब है कि पूजा भट्ट और मनीष मखीजा ने 2003 में शादी की थी, लेकिन 2014 तक दोनों एक दूसरे से तलाक लेकर अलग हो गए। यही हाल रणवीर शौरी की शादीशुदा जिंदगी का भी हुआ। उन्होंने 2010 में अभिनेत्री कोंकणा सेन से शादी की थी, लेकिन 2015 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। इसी साल फरवरी में उन्होंने तलाक की अर्जी दी थी, इसके बाद 13 अगस्त को दोनों कानूनी तौर पर अलग हो गए।

जानकारी

शौरी ने कही थी देश छोड़ने की बात

शौरी ने एक इंटरव्यू में भी कहा था कि 2002-05 तक उनके लिए माहौल इतना खराब हो गया कि उन्हें देश छोड़ना पड़ गया था। क्योंकि ये लोग बहुत पावरफुल थे और मीडिया में उन्हें लेकर कई तरह के झूठ बोले जा रहे थे।