'83' के निर्माताओं ने सिनेमाघर मालिकों के सामने रखी शर्तें; क्या रिलीज हो पाएगी फिल्म?
कोरोना वायरस के कारण लंबे समय तक सिनेमाघर बंद रहने के बाद अब 15 अक्टूबर से सख्त दिशा-निर्देशों के साथ इन्हें खोल दिया गया है। इसके बाद ही फिल्मों की रिलीज डेट भी सामने आ रही हैं। अब कबीर खान के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म '83' भी इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जा सकती है। हालांकि, इससे पहले फिल्म के निर्माताओं ने सिनेमाघरों के मालिकों के सामने कुछ शर्ते रख दी हैं।
सिनेमाघर के मालिक न लें वर्चुअल प्रिंट फीस
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार निर्माताओं ने सिनेमाघर मालिकों के सामने चार शर्तें रखी हैं। पहली शर्त में उन्होंने कहा है कि सिनेमाघर वर्चुअल प्रिंट फी (VPF) ना लें। यह 20,000 रुपये होती है। सिनेमाघर स्क्रीन के अनुसार इसे लेते हैं। यह फीस अच्छे प्रोजेक्शन सिस्टम और साउंड क्वालिटी के लिए लेते हैं। निर्माता के मुताबिक यह फीस नहीं ली जानी चाहिए, क्योंकि सिनेमाघर पहले ही इसे वसूल चुके हैं। इसके अलावा यह फीस सिर्फ भारतीय फिल्मों पर लगती है।
ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होनी चाहिए फिल्म
मेकर्स का कहना है कि देशभर के सिनेमाघरों में ज्यादातर स्क्रीन्स और शोज सिर्फ '83' के लिए ही रखे जाने चाहिए। दरअसल, निर्माता का मानना है कि इस समय सुरक्षा के लिहाज से सिनेमाघरों में केवल 50 प्रतिशत दर्शकों को ही एंट्री दी जा रही है। जबकि '83' एक बेहद महंगी फिल्म है और इसीलिए उन्हें लगता है कि अपनी इस फिल्म को लेकर की गई उनकी यह मांग पूरी तरह से जायज है।
एक महीने बाद ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो फिल्मी
इस समय किसी सिनेमाघरों में रिलीज हुई किसी फिल्म को आठ सप्ताह से पहले डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं कर सकते। जबकि '83' के मेकर्स का कहना है कि उनकी फिल्म को थिएटर रिलीज के बाद सिर्फ चार सप्ताह बाद ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाए। अगर ऐसा हुआ तो इससे सिनेमाघरों की कमाई को भारी नुकसान होगा। हालांकि, आज तक ऐसा नहीं हुआ कि किसी फिल्म की थिएटर रिलीज के एक महीने बाद उसे डिजिटल रिलीज मिल जाए।
निर्माताओं ने चौथी शर्त में की ये मांग
निर्माताओं ने आखिरी शर्त में कहा अगर शुरुआती दो हफ्तों में फिल्म को दर्शक नहीं मिलते तो इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा, जिसके लिए सिनेमाघर मालिक लिखित में NOC देंगे। इसके बाद हर व्यू या नॉर्मल सब्सक्रिप्शन रेट्स पर '83' डिजिटली रिलीज होगी।
1983 वर्ल्ड कप पर आधारित है फिल्म
रिपोर्ट्स के अनुसार सिनेमाघर मालिक फिलहाल मेकर्स की इन शर्तों पर चर्चा कर रहे हैं। हालांकि, ऐसा भी कहा जा रहा है कि वह शायद ही इन शर्तों को मानेंगे। बता दें कि 1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित इस फिल्म में रणवीर सिंह को पूर्व कैप्टन कपिल देव की भूमिका में देखा जाएगा। उनके अलावा इसमें दीपिका पादुकोण, साकिब सलीम, एमी विर्क, हार्डी संधू, बोमन ईरानी और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे भी अहम किरदारों में दिखेंगे।