Page Loader
करण जौहर की कॉपी करने निकलीं राखी, लेकर आ रहीं हैं टॉक शो 'कॉफी विद राखी'

करण जौहर की कॉपी करने निकलीं राखी, लेकर आ रहीं हैं टॉक शो 'कॉफी विद राखी'

Dec 15, 2018
07:37 pm

क्या है खबर?

अपने बयानों से विवादों में रहने वाली राखी सावंत एक बार फिर चर्चा में हैं। नहीं, नहीं, इस बार राखी अपने बयान को लेकर नहीं बल्कि एक शो को लेकर सुर्खियों में बनीं हुईं हैं। राखी एक कॉफी शो लेकर आने वाली है। यह शो फिल्मी मंत्रा पर देखने को मिलेगा। करण जौहर के चर्चित शो 'कॉफी विद करण' की तरह ही इसका नाम 'कॉफी विद राखी' होगा। लेकिन करण के शो से यह अलग रहने वाला है।

होस्ट

राखी करेंगी शो होस्ट

राखी खुद ही अपने शो को होस्ट करेंगी। अपने शो में राखी देश में चल रहे मुद्दों के बारे में बात करेंगी। राखी का कहना है कि वह इसमें अभिनेता, नेता, चुनाव से जुड़े हर मुद्दे के बारे में बात करेंगी। इस शो में अपने गेस्ट से वह बोल्ड सवाल करते हुए नज़र आएंगी। राखी का कहना है कि आप लोगों ने बहुत टॉक शोज़ देखें होंगे लेकिन इस शो के सवाल काफी चटपटे होंगे।

मुद्दे

इन मुद्दों पर करेंगी बात

पहले एपिसोड में राखी को बॉलीवुड में हुई शादियों के साथ-साथ विधानसभा चुनावों के बारे में बात करता हुआ देखा जाएगा। फिल्मी मंत्रा के को-फॉउंडर मुर्तजा रंगवाला का कहना है कि राखी सावंत बॉलीवुड में सबसे ज़्यादा चर्चा में रहने वाली सेलेब्रिटी हैं हम उनके आभारी हैं कि अपनी शादी के वयस्तम समय से अपना समय हमें दिया। आगे उन्होंने कहा कि इस समय में हम दर्शकों को अपने शो के माध्यम से अच्छा मनोरंजन देना चाहते हैं।

दीपक कलाल

दीपक कलाल से करेंगी शादी

'कॉफी विद राखी' के पहले सीज़न में दस एपिसोड होंगे। कहा जा रहा है कि उनकी गेस्ट लिस्ट में दीपक कलाल भी होंगे। राखी अपने शो के प्रोमो में कहते हुए नज़र आ रहीं हैं कि अंबानी परिवार ने मंत्रियों और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ को गुलाम बना कर रखा हुआ है। राखी 31 दिसंबर को कॉमेडियन दीपक कलाल से शादी करने वाली हैं। अपनी शादी के कार्ड को राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था।

इंस्टाग्राम पोस्ट

राखी की शादी का कार्ड

#MeToo

लगातार सुर्खियों में बनीं हुईं हैं राखी

राखी काफी समय से लगातार सुर्खियों में बनीं हुईं हैं। #MeToo के तहत तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर इल्ज़ाम लगाने पर राखी नाना के समर्थन में आईं थीं और मामले को लेकर उन्होंने तनुश्री पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। इससे पहले राखी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर अपने ब्रेस्ट दान करने की भी बात कही थी। हाल ही में राखी ने अमेरिकी महिला रेस्लर से पंगा लिया था। इस दौरान राखी को काफी चोटें आईं थीं।