राघव जुयाल को मिला शाहरुख खान का साथ? फिसली जुबान तो लक्ष्य लालवानी ने लगाई लगाम
क्या है खबर?
इन दिनों अभिनेता राघव जुयाल चर्चा में हैं और हों भी क्यों न, उनकी चर्चित फिल्म 'किल' जो रिलीज हो गई है, जिसमें वह गदर मचाते दिख रहे हैं।
भले ही इस फिल्म के हीरो लक्ष्य लालवानी हों, लेकिन वह उनके आगे पानी भरते नजर आए हैं। राघव का डायलॉग बोलने का लहजा और उनकी दादागिरी दर्शकों को खूब भा रही है।
हाल ही में उन्होंने अपनी इस फिल्म के साथ-साथ शाहरुख खान के प्रति अपना प्यार भी जाहिर किया।
खुशी
'किल' को मिली प्रतिक्रिया से खुश हैं राघव
टाइम्स नाउ से राघव ने फिल्म काे मिल रही प्रतिक्रिया पर कहा, "बहुत बढ़िया प्रतिक्रिया मिल रही है। यह एक ऐसी फिल्म है, जिसमें न कोई स्टार है, न कोई गाना है और ना ही कोई आइटम नंबर है। यह एक्शन फिल्म है। हम स्टार नहीं हैं, फिर भी हमें इसके लिए सराहना मिल रही है। बहुत अच्छा लग रहा है। मुझ पर भरोसा करने के लिए निर्देशक निखिल भट्ट और निर्माता करण जौहर, गुनीत मोंगा को धन्यवाद।"
सराहना
शाहरुख की तारीफ में क्या बोले राघव?
फीवर FM से बातचीत में राघव ने शाहरुख खान के बारे में बात करते हुए कहा, "शाहरुख एक ऐसे इंसान हैं, जो आपको बहुत महत्वपूर्ण महसूस कराते हैं। वह 100 लाेगों की भीड़ में भी आपको खास महसूस कराएंगे। मैं उनकी इस बात का फैन हूं कि वो सबकी इज्जत करते हैं। हमने साथ...मतलब काम....। राघव इससे आगे कुछ बोलते कि इतने में ही 'किल' में उनके को-स्टार रहे लक्ष्य ने उन्हें चुप करा दिया।"
इशारा
शाहरुख के साथ काम करने वाले हैं लक्ष्य और राघव?
राघव और लक्ष्य बोले कि वो अभी इस पर ज्यादा बात नहीं कर सकते, लेकिन उनकी बातों से यह साफ समझ आ रहा था कि वे शाहरुख के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में बात कर रहे हैं।
राघव ने बॉलीवुड में बतौर विलेन अपना सफर शुरू करने पर कहा, "शाहरुख ने भी तो ऐसे ही अपने सफर की शुरुआत की थी। मैंने 5-6 साल अभिनय का प्रशिक्षण लिया। न जाने कितने ऑडिशन दिए। अब जाकर मुझे किल मिली।"
लोकप्रियता
डांस की दुनिया में मशहूर हैं राघव
राघव ने 2011 में 'डांस इंडिया डांस 3' में हिस्सा लिया था। वह 'डांस प्लस', 'सुपरडांसर', 'नच बलिए' समेत कई डांस शो में प्रतिभागी, होस्ट और कोरियोग्राफर के रूप में दिखे। डांस की दुनिया में राघव बड़ा नाम हैं।
'किल' के जरिए उन्हें पहली बार अपना एक्टिंग हुनर दिखाने का मौका मिला है।
इससे पहले वह सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में दिखे थे। राघव ने फिल्म 'सोनाली केबल' से बॉलीवुड में कदम रखा था।