Page Loader
'कसौटी जिंदगी की-2' के भाई-बहन का ऑनस्क्रीन लिप-लॉक हुआ वायरल, लोगों ने किया ट्रोल

'कसौटी जिंदगी की-2' के भाई-बहन का ऑनस्क्रीन लिप-लॉक हुआ वायरल, लोगों ने किया ट्रोल

Apr 05, 2019
04:00 pm

क्या है खबर?

एकता कपूर का शो 'कसौटी जिंदगी की-2' एक बार फिर सुर्खियों में है। इसकी वजह है शो में अनुराग बासु का किरदार निभा रहे पार्थ समथान और उनकी बहन बनीं निवेदिता यानी कि पूजा बनर्जी। रील लाइफ में भाई-बहन की ये जोड़ी लिप-लॉक के सीन को लेकर ट्रोल हो गई है। दरअसल, दोनों एकता के ही वेब शो में लिप लॉक करते नजर आने वाले हैं। उनके किसिंग सीन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सीन

'कहने को हमसफर हैं-2' में लिप-लॉक करने को लेकर हुए ट्रोल

पार्थ और पूजा अल्ट बालाजी के वेब शो 'कहने को हमसफर हैं-2' के एक सीन में लिप-लॉक करते दिखाई दे रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर लोगों ने दोनों को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि एकता के एक शो में भाई-बहन बनने वाले एक्टर्स दूसरे शो में किस कैसे कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

'कहने को हमसफर-2' में पार्थ और पूजा

रिएक्शन

'हम सिर्फ कसौटी में भाई-बहन, रियल लाइफ में नहीं'

मामले पर पूजा ने रिएक्शन दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पूजा ने कहा, "मुझे पता था कि लोग मेरे लिप लॉक सीन को देखकर हैरान रह जाएंगे। ये स्क्रीन पर मेरा पहला किसिंग सीन है।" उन्होंने कहा, "पार्थ और मैं सिर्फ कसौटी में भाई-बहन हैं, रियल लाइफ में नहीं।" पूजा ने यह भी कहा कि आखिरकार वे दोनों एक्टर्स हैं और उन्हें अपने किरदार के अनुसार ढलना होता है। अपना बेस्ट से बेस्ट देना होता है।

बयान

'फैन्स हमें गंभीरता से ले रहे, ये हमारे लिए अच्छी बात'

पूजा ने आगे कहा, "मैं इसे पॉजिटिव तरह से लूंगी। लोग हमारे बारे में बात कर रहे हैं, हमें गंभीरता से ले रहे हैं। एक्टर के लिए ये बहुत बड़ी बात है। फैन्स को समझना चाहिए कि हम असल में भाई-बहन नहीं है।"

वेब सीरीज़

'कहने को हमसफर है-2' में रोमांस करते नज़र आएंगे पार्थ-पूजा

बता दें कि 'कहने को हमसफर है' का यह दूसरा सीज़न है। इसमें मोना सिंह, रोनित रॉय, गुरदीप कोहली और नीना गुप्ता भी हैं। इस शो की कहानी रिश्तों के बीच सही और गलत की उधेड़-बुन की है। इस वेब सीरीज़ में पूजा बनर्जी बानी का किरदार निभा रही हैं तो वहीं पार्थ सामथान फैजल का। इस वेब सीरीज़ में पार्थ और पूजा एक दूसरे से रोमांस करते हुए नजर आयेंगे।

सीरियल

'कसौटी जिंदगी की-2' में दिख रहा हाई-वोल्टेज ड्रामा

वहीं, 'कसौटी जिंदगी की-2' की बात करें तो सीरियल में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। कमोलिका, अनुराग और प्रेरणा को अलग करने की पूरी कोशिश कर रही है। कमोलिका ने प्रेरणा से तलाक के पेपर पर साइन करवा लिया है। वहीं अब प्रेरणा उन कागजात को खोजने की कोशिश कर रही है। खबरें हैं कि शो में कमोलिका का किरदार निभा रहीं हिना खान भी शो को जल्द अलविदा कहने वाली हैं।