दिग्गज अभिनेता परेश रावल बने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के नए चेयरमैन
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और पूर्व भाजपा सांसद परेश रावल को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) का नया प्रमुख चुना गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें NSD का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। बता दें कि यह पद 2017 से ही खाली था और इसके लिए किसी काबिल शख्स की तलाश काफी समय से जारी थी, जो अब परेश रावल पर आकर खत्म हो गई है।
चार साल के लिए नियुक्त हुए परेश
परेश रावल को अगले चार साल के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है। अब परेश को इसके लिए शुभकामनाएं देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'प्रख्यात कलाकार माननीय परेश रावल जी को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी प्रतिभा का लाभ देश के कलाकारों एवं छात्रों को मिलेगा। हार्दिक शुभकामनाएं।' उन्होंने इसके साथ BJP इंडिया और PMO को भी टैग किया है।
प्रहलाद सिंह पटेल का ट्वीट
NSD ने भी आधिकारिक पुष्टि
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ने भी परेश रावल की नियुक्ति पर आधिकारिक पुष्टि करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि माननीय राष्ट्रपति ने मशहूर अभिनेता और पद्म श्री से सम्मानित परेश रावल को NSD का चेयरमैन नियुक्त किया है।' उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा, 'NSD ने लैजेंड का स्वागत करता है, वह अपने मार्गदर्शन से NSD को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे।'
देखिए NSD का ट्वीट
उत्साहित है परेश रावल
इस नियुक्ति के लिए परेश का कहना है कि यह चुनौतिपूर्ण लेकिन बहुत मजेदार होने वाला है। उन्होंने कहा, "मैं अपनी तरफ से बहुत अच्छी तरह इसे निभाऊंगा, क्योंकि मेरे लिए एक ऐसा फील्ड है जिसे मैं पहले ही बहुत अच्छी तरह जानता हूं।"
मंझे हुए कलाकार है परेश रावल
65 वर्षीय अभिनेता अभिनय की दुनिया में एक लंबा सफर तय कर चुके हैं। वह थिएटर और हिन्दी सिनेमा के मंझे हुए कलाकारों में से एक हैं। परेश ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1982 में रिलीज हुई गुजराती फिल्म 'नसीब नी बलिहारी' से की थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देख और लगातार कई फिल्मों को हिस्सा बनते गए। इस दौरान उन्हें 'पद्मश्री' सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।