Page Loader
इस साल नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखीं गई ये फिल्में, जारी हुई लिस्ट

इस साल नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखीं गई ये फिल्में, जारी हुई लिस्ट

Dec 11, 2020
12:02 pm

क्या है खबर?

नेटफ्लिक्स ने आज 2020 में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले कंटेंट की लिस्ट जारी की है। इसी के साथ यह भी खुलासा किया कि दुनियाभर में नेटफ्लिक्स के सबसे ज्यादा दर्शक भारतीय हैं। पिछले साल से भारत में 80 प्रतिशत यूजर्स ने हर सप्ताह कम से कम एक फिल्म नेटफ्लिक्स पर जरूर देखी है। 2020 में सबसे ज्यादा देखे जाने कंटेंट की इस लिस्ट में उन्होंने फिल्मों, टीवी शोज, रियलिटी शोज और बच्चों के शोज को भी शामिल किया है।

थ्रिलर फिल्म

नवाजुद्दीन की फिल्म को किया गया सबसे ज्यादा पसंद

इस साल नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'रात अकेली है' देखी गई है। जबकि 'मलंग' और 'द ओल्ड गोल्ड' सबसे लोकप्रिय एक्शन फिल्म बनी। इसके अलावा हाल ही में रिलीज हुई अनुराग बासु की मल्टी स्टारर फिल्म 'लूडो' सबसे लोकप्रिय कॉमेडी फिल्म की श्रेणी में अपनी जगह बनाने में सफल रही। वहीं, तेलुगु फिल्म 'अला वैकुण्ठपुररामुलू', 'कन्नुम कन्नुम कोलायडीथाल' (तमिल), 'कप्पेला' (मलयालम) और 'उमा महेश्वर उग्रा रूपसैय्या' (तेलुगु) ने शीर्ष 10 फिल्मों में अपनी जगह बनाई।

लिस्ट

इन फिल्मों और वेब सीरीज में भी बनाई नेटफ्लिक्स की लिस्ट में जगह

नेटफ्लिक्स की इस लिस्ट में 'लव आज कल' और 'गिन्नी वेड्स सनी' सबसे रोमांटिक फिल्मों की श्रेणी में रही। वहीं, 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' सबसे लोकप्रिय ड्रामा फिल्म बनी। इसके अलावा 'गिल्टी', 'मसाबा मसाबा', 'बुलबुल', 'शी', 'मिस इंडिया' और 'नेवर हैव आई ऐवर एंड एमिली इन पेरिस' भारत में सबसे लोकप्रिय फिल्में और सीरीज साबित हुई हैं। बता दें कि 2019 की तुलना में इस साल भारत में नेटफ्लिक्स का कंटेट 250 प्रतिशत से भी ज्यादा देखा गया है।

जानकारी

कोरियन कंटेंट को भी भारतीयों ने किया पसंद

दूसरी ओर, कोरियन सिनेमा ने भी इस साल भारतीय दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। बल्कि, 2019 की तुलना में इस साल कोरियन कंटेंट के लिए भारतीय चाहनों वालों की 370 प्रतिशत वृद्धि हुई है।

पसंदीदा

'पोकेमॉन' और 'मनी हीस्ट' भी रहे पसंदीदा

अंतरराष्ट्रीय पसंदीदा कंटेट की बात करें तो 'डार्क' और 'मनी हीस्ट' अपनी जगह बनाने में सफल हुए। जो 95 और 170 दिनों तक टॉप 10 सीरीज की लिस्ट में शुमार रहे। इसके अलावा लोकप्रिय डॉक्मेंट्री की श्रेणी में 'द सोशल डिलेमा' ने भी अपनी जगह बनाई। वहीं, एनिमेटेड फिल्मों में 'पोकेमॉन: मेवेटो स्ट्राइक्स बैक-इवोल्यूशन' को जगह मिली। दूसरी ओर सबसे लोकप्रिय फिल्म की श्रेणी में 'ओवर द मून' को जगह मिल पाई है।