Page Loader
लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ डेटिंग पर नीलम गिल ने तोड़ी चुप्पी, बता दिया सच
लियोनार्डो डिकैप्रियो संग डेटिंग पर बोलीं नीलम गिल

लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ डेटिंग पर नीलम गिल ने तोड़ी चुप्पी, बता दिया सच

Jul 29, 2023
10:08 am

क्या है खबर?

हॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो की डेटिंग को लेकर तरह-तरह की चर्चा होती रहती है। उनके साथ जुड़ा हालिया नाम नीलम कौर गिल का है। लियोनार्डो कई बार गिल के साथ डिनर करते देखे गए। उनकी मां और गिल को साथ में देखा गया था। मीडिया में उनकी कई तस्वीरें सामने आई थीं। ऐसे में यह मान लिया गया था कि लियोनार्डो और गिल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब खुद गिल ने इस पर बयान दिया है।

खबर

नीलम ने डेटिंग का किया खंडन

गिल ने लियोनार्डो के साथ डेटिंग की खबरों का खंडन किया है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने लिखा, 'सारी अफवाहों पर विराम लगाने के लिए... मैं लियोनार्डो डिकैप्रियो की 'नई लौ' नहीं हूं। मैं उनके एक अच्छे दोस्त के साथ कमिटेड रिलेशनशिप में हूं। इस बात को अब कई महीने हो गए हैं। हम कई तस्वीरों में एक साथ इसलिए दिखाई दिए हैं क्योंकि मैं वहां अपने पार्टनर के साथ मौजूद थी। मुझे उम्मीद है इससे अफवाहों पर विराम लगेगा।'

अफवाह

ऐसे शुरु हुआ था अफवाहों का सिलसिला

इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में गिल और लियोनार्डो साथ में देखे गए थे। साथ में दोनों की उपस्थिति ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इसके बाद दोनों को साथ में लंच पर देखा गया। इतना ही नहीं, एक मौके पर लियोनार्डो अपनी मां और गिल के साथ में नजर आए। इन्हीं बातों की वजह से उनकी डेटिंग की खबरों ने और तूल पकड़ा। नीलम गिल भारतीय मूल की हैं, इस वजह से भारतीय प्रशंसकों ने भी इसमें काफी दिलचस्पी ली।

परिचय

कौन हैं नीलम गिल?

28 साल की गिल मॉडलिंग इंडस्ट्री में अपने पैर जमा चुकी हैं और खुद को ब्रिटिश-पंजाबी मॉडल कहती हैं। गिल का जन्म लंदन में हुआ था। 14 साल की उम्र में उन्होंने मॉडलिंग शुरू की थी। उन्होंने मॉडलिंग मैनेजमेंट एजेंसी 'नेक्स्ट' के साथ करियर की शुरुआत की थी। एक दशक पहले गिल बरबेरी कैंपेन में दिखने वाली पहली भारतीय मॉडल बनी थीं। अप्रैल में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के उद्घाटन समारोह में गिल ने भी शिरकत की थी।

लियोनार्डो डिकैप्रियो 

जीजी हदीद के साथ भी जुड़ा लियोनार्डो का नाम

गिल के अलावा इन दिनों लियोनार्डो का नाम सुपरमॉडल जीजी हदीद से भी जुड़ रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों कुछ पार्टियों में साथ देखे गए थे और एक-दूसरे के साथ काफी सहज और खुश थे। 48 वर्षीय लियोनार्डो डिकैप्रियो ने यूं तो हॉलीवुड में कई फिल्में की हैं, लेकिन भारतीय दर्शक आज भी उन्हें सबसे ज्यादा फिल्म 'टाइटैनिक' में जैक के किरदार के लिए पसंद करते हैं।