नवाजुद्दीन की भतीजी ने फिर किए चौंकाने वाले खुलासे, अब अभिनेता के भाई ने जताई प्रतिक्रिया
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले कुछ वक्त से अपने घरेलू मामलों को लेकर काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं।
हाल ही में नवाजुद्दीन की भतीजी साशा ने अपने चाचा यानी नवाजुद्दीन के भाई मिनाजुद्दीन सिद्दीकी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। अब इस मामले पर नवाजुद्दीन के दूसरे भाई शमस सिद्दीकी ने प्रतिक्रिया जाहिर की है।
वहीं उनकी भतीजी ने अब और भी खुलासे किए हैं।
आइये जानें पूरी खबर।
गुमशुदा रिपोर्ट
हाईकोर्ट में दर्ज है भतीजी के खिलाफ मामला- शमस
शमस ने TOI से बातचीत में बताया कि साशा उनके भाई की बेटी है।
शमस ने कहा, "साशा जब नाबालिग थी तभी घर से भागकर शादी कर ली थी। मेरे भाई ने सबंधिंत पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके बाद यह मामला हाइकोर्ट तक पहुंचा।"
उन्होंने बताया कि उसने कोर्ट में अपने स्कूल के फर्जी दस्तावेज दिखाए जिससे वह बालिग साबित हो सके।"
उन्होंने कहा कि यह केस सुप्रीम कोर्ट में भी भेजा गया था।
वॉरेंट
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने निकाला भतीजी के लिए गिरफ्तारी वॉरेंट
शमस ने आगे कहा, "उत्तराखंड हाईकोर्ट भतीजी साशा और उसके पति के खिलाफ गिरफ्तारी का वॉरेंट जारी कर चुकी है। क्योंकि वह सुनवाई के लिए दी गई तारीख पर कोर्ट में नहीं पहुंचे थे।"
शमस ने आगे बताया कि साशा पर कोर्ट ने 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया हुआ है। इसके अलावा उन पर पोस्को एक्ट के तहत मामला भी दर्ज हैं। क्योंकि वह जब वह घर से भागी तब नाबालिग थी।
बयान
नवाजुद्दीन का नहीं है इस मामले से कोई संबंध
शमस ने बताया कि यह केस दो साल पुराना है। जो 2018 से बीच में ही अटका हुआ है।
शमस के अनुसार साशा का केस उनके भाई मिनाज के खिलाफ है और इसका नवाजुद्दीन से कोई संबंध नहीं है। शमस का कहना है कि उनकी भतीजी को उकसाया जा रहा है।
उन्होंने कहा, "आलिया (नवाजुद्दीन की पत्नी) और नवाज भाई पहले ही कई चीजों को लेकर विवादों में है। अब साशा को कानूनी कार्रवाई के लिए उकसाया जा रहा है।"
साशा के आरोप
सिद्दीकी परिवार ने हिन्दु मां की बेटी कहकर धुत्कारा- साशा
वहीं दूसरी ओर नवाजुद्दीन की भतीजी साशा ने पिंकविला से बातचीत में कहा कि उन्होंने जब अपने चाचा मिनाज की हरकतों के बारे में नवाजुद्दीन और परिवार को बताया तो उन्होंने उसे यह कहकर धुत्कार दिया कि वह एक हिंदू मां की बेटी है, उस पर यकीन नही कर सकते।
साशा ने कहा, "मेरी मां ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी, लेकिन बाद में शारीरिक हिंसा से परेशान होकर उन्होंने तलाक ले लिया।"
आरोप
जब कमरे में आकर जबरदस्ती करने लगे चाचा मिनाज
साशा ने बताया, "मैं नौ साल की थी जब यह शुरु हुआ था। जब मैं 18 साल से ज्यादा उम्र की थी, मैं दिल्ली में थी। तब मिनाज चाचा मेरे कमरे में आए और मुझे यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करने लगे।"
साशा ने आगे कहा, "मैंने उनका विरोध किया तो वह अपनी बेल्ट निकालकर मुझे मारने लगे। मेरे शरीर पर निशान आ गए। जो मैंने अपने बॉयफ्रेंड को भेज दिए जिनसे अब मेरी शादी हो चुकी है।"
धमकी
"ससुराल वालों को भी धमकी देते दे रहे हैं पिता और परिवार"
साशा ने कहा, "जब मैंने शादी करने का फैसला किया तो परिवार के सदस्यों ने मेरे पति और ससुराल वालों पर कई झूठे आरोप लगाए।"
साशा ने कहा कि सभी लोगों ने उनकी उम्र कम दिखाने के लिए अदालत में झूठे दस्तावेज भी पेश किए जो बाद में गलत साबित हो गए।
उन्होंने बताया कि काफी समय से उनके पिता और परिवार के लोग उनके ससुराल वालों धमकियां दे रहे हैं। अदालती चीजों को लेकर परेशान कर रहे हैं।
आरोप
सिद्दीकी परिवार में आम है शारीरिक हिंसा और धमकी- साशा
साशा ने सिद्दीकी परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां शारीरिक हिंसा, धमकी और घरेलू शोषण होना तो आम बात है। इस घर की कई महिलाओं ने इसका सामना किया है।
साशा ने कहा कि उनकी मां, चाची और नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया भी इन सभी प्रताड़नाओं से होकर गुजरी हैं। इस परिवार का माहौल बहुत हिसंक रहता है। वहीं नवाजुद्दीन के भाई का स्वभाव बहुत अपमानजनक और गुस्सैल है।
शुरुआत
आलिया के तलाक नोटिस के बाद शुरु हुआ पूरा विवाद
गौरतलब है कि आलिया ने 7 मई को नवाजुद्दीन को तलाक का नोटिस भेजा था। इसी के साथ उन्होंने मेंटनेंस अमाउंट की भी मांग की है। इस पर अब तक नवाजुद्दीन की ओर से उन्हें कोई जवाब नहीं मिल पाया है।
हालांकि, इसके बाद से अभिनेता और उनका परिवार विवादों में आ गया है।
आलिया के सामने आने के बाद ही नवाजुद्दीन की भतीजी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। जिसने सिद्दीकी परिवार पर सवाल खड़े कर दिए हैं।