रिया के घर पहुंची मुंबई पुलिस, अभिनेत्री ने बताया था जान को खतरा
क्या है खबर?
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनका परिवार जैसे कटघरे में खड़ा हो चुका है। जैसे-जैसे इस मामले की जांच आगे बढ़ रही है हर दिन रिया के लिए और मुश्किल होता जा रहा है।
इन सबके बीच अब रिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जो उनकी बिल्डिंग से ही रिकॉर्ड किया गया है। वीडियो के साथ रिया ने अपने परिवार की जान को खतरा बताया है।
धमकियां
रिया ने दी धमकियां मिलने की जानकारी
रिया ने वीडियो के साथ लिखा, 'ये मेरी बिल्डिंग के कम्पाउंड का वीडियो है। इसमे जो शख्स दिख रहा है वह मेरे पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती हैं (रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर)। हम ED, CBI और विभिन्न जांच अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए अपने घर से बाहर निकल रहे हैं।'
आगे लिखा, 'मुझे और मेरे परिवार को धमकियां मिल रही हैं। हमने इस बारे में लोकल पुलिस को जानकारी दी, बल्कि वहां गए भी, लेकिन हमें कोई मदद नहीं मिली।'
मदद
रिया ने मांगी थी मदद
उन्होंने आगे लिखा, 'हमने जांच एजेंसियों से भी मदद करने के लिए कहा, लेकिन वहां से भी हमें कोई मदद नहीं मिली। ऐसे कैसे ये परिवार जिंदा रह पाएगा? हम केवल मदद करने के लिए कह रहे हैं।'
रिया ने आगे लिखा, 'मैं मुंबई पुलिस से निवेदन करती हूं कि हमें सुरक्षा दें, ताकि हम जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर सकें।'
बता दें कि रिया ने अपने कमेंट सेक्शन बंद किया हुआ है।
सुरक्षा
रिया के घर पहुंची पुलिस
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक अब रिया की इस वीडियो के बाद सांताक्रूज पुलिस स्टेशन से दो ऑफिसर रिया के घर पहुंचे हैं। उन्होंने मीडिया को बताया कि रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को ED द्वारा समन जारी किया गया है। अब इसी कारण वह उन्हें ED दफ्तर ले जाने के लिए वहां पहुंचे हैं।
बता दें कि रिया के घर के बाहर इस समय मीडिया कर्मियों की भारी भीड़ मौजूद है।
ट्विटर पोस्ट
रिया के घर पहुंची पुलिस का वीडियो
#Live | Watch: Indrajit Chakraborty being taken to ED office by Mumbai Police officers.
— TIMES NOW (@TimesNow) August 27, 2020
Tamal Saha with ground details. | #ArrestRhea pic.twitter.com/uQqoR3C73f
वीडियो
बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड की वीडियो भी की पोस्ट
रिया ने अपनी बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड का भी एक वीडियो पोस्ट किया है।
जिसमें वह बता रहे हैं, 'मेरा नाम राम है और पिछले 10 सालों से रिया की बिल्डिंग में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा हूं, लेकिन मीडिया मुझे बहुत परेशान कर रही है, मुझे काफी चोटें भी आई हैं।'
रिया ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'क्या यह अपराध नहीं है? इसके लिए कौन जिम्मदार है? क्या कोई कानून है?'
जांच
लगातार जारी है ED और CBI की जांच
गौरतलब है कि गुरुवार को सुशांत मामले में रिया के पिता को ED ने समन जारी किया है।
अभिनेत्री और उनके परिवार पर आरोप है कि उन्होंने सुशांत के पैसों पर कब्जा कर रखा था।
इनके अलावा मुंबई के सांताक्रूज DRDO गेस्ट हाउस में रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती से भी CBI पूछताछ कर उनका बयान रिकॉर्ड कर रही है। यहीं पर ही सिद्धार्थ पिठानी से CBI लगातार पूछताछ कर रही है।