डॉक्टर बनने की पढ़ाई करने के बाद इन सितारों ने बॉलीवुड में चुना अपना करियर
हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे बड़े होकर डॉक्टर, इंजीनियर बनें, लेकिन कहते हैं कि सपनों की उड़ान सबसे ऊंची होती है। ऐसा ही कुछ भारतीय फिल्मी कलाकारों में भी देखने को मिला। क्या आप जानते हैं कि इसी इंडस्ट्री में डॉक्टर्स और इंजीनियर्स ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया है। दरअसल, आज हम आपके सामने उन सितारों की बात कर रहे हैं जिन्होंने मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद अभिनय जगत में अपना करियर चुना।
मानुषी छिल्लर
2017 मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद बॉलीवुड ने मानुषी को कई फिल्मों के ऑफर भी देने शुरु कर दिए। हालांकि, इससे पहले मानुषी एक डॉक्टर बनने का सपना देख रही थीं। जिस समय उन्होंने यह खिताब जीता तब वह सोनीपत के भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से MBBS की पढ़ाई कर रही थीं। हालांकि, इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद उन्होंने अपनी मेडिकल की पढ़ाई भी जारी रखी।
अदिति गोवित्रिकर
अदिति को हमेशा से ही लोग मॉडलिंग में किसमत आजमाने के लिए कहते थे। ऐसे में उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई के दौरान ही मॉडलिंग में सिर्फ ट्राई ही किया था। MBBS की डिग्री हासिल करने से पहले ही वह ग्लेडरेग्स मेगा मॉडल की विजेता बन गई थीं। इसके बाद वह मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स भी बनीं। हालंकि, उन्हें कभी एक्टिंग में खास दिलचस्पी नहीं रही। इसलिए उन्होंने गायनोलॉजिस्ट और साइकोलॉजिस्ट के तौर पर भी अपना करियर बनाया।
विनीत कुमार सिंह
2002 में फिल्म 'पिताह' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले विनीत 'जन्नत', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'उंगली', 'मुक्केबाज', 'सांड की आंख' और 'गुंजन: सक्सेना द कारगिल गर्ल' जैसी बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। हालांकि, कम लोग जानते हैं कि विनीत ने मेडिकल की पढ़ाई की है। वह CPMT में पास हुए और अपने कॉलेज के टॉपर बने। उन्होंने आयुर्वेद में MD यानी डॉक्टर और मेडिसिन की डिग्री प्राप्त की।
पलाश सेन
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर पलाश सेन ने अपनी आवाज का जादू कई गानों में बिखेरा है। स्कूल के दिनों में वह थिएटर और सिंगिंग में काफी एक्टिव थे। हालांकि, वह जितने सफल एक सिंगर के तौर पर हैं उतनी ही सफलता उन्होंने डॉक्टर के तौर पर हासिल की है। वह राजवेद्यों के परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वह खानदान के 17वीं पीढ़ी के वैद्य हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस से MBBS की डिग्री ली।
श्री राम लागू
अभिनेता श्री राम लागू को बचपन से ही अभिनय का शौक था, लेकिन उन्होंने मेडिकल लाइन में अपना करियर चुना। MBBS की पढ़ाई करने के बाद वह भारत और अफ्रीका सहित की देशों में लोगों का इलाज किया। उन्होंने आंख, कान, गले और नाक के विशेषज्ञ के तौर पर काम किया। हालांकि, 42 साल की उम्र में वह सबकुछ छोड़कर पूरी तरह बॉलीवुड में आ गए। उन्होंने अपने करियर में 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।