इस दिन रिलीज हो सकती है वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2'
अमेजन प्राइम वीडियोज लगता है अपने दर्शकों को एक के बाद एक नए सरप्राइज देने की तैयारी में है, जिसके लिए दर्शक अभी से बेहद उत्साहित हैं। हाल ही में 'मिर्जापुर 2' की रिलीज डेट की घोषणा होने से फैंस के बीच काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। अब इसी बेसब्री को बढ़ाने के लिए मनोज बाजपेयी भी 'द फैमिली मैन 2' के साथ हाजिर हो गए हैं। अब इसकी अनकंफर्म्ड रिलीज डेट सामने आ गई है।
इस दिन रिलीज हो सकती है वेब सीरीज
दरअसल, हाल ही में मनोज बाजपेयी अपनी इस मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज के लिए डबिंग करते हुए नजर आए है। इसकी एक तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर भी पोस्ट की है। इसके बाद अब LetsOTT ग्लोबल ने शो से जुडे़ एक करीबी सूत्र के अनुसार अपनी रिपोर्ट में लिखा कि सीरीज को इसी साल 24 या 27 दिसंबर को रिलीज किए जाने की पूरी उम्मीद है। हालांकि, फिलहाल आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता।
डबिंग करते हुए दिखे मनोज
खुफिया जांच में काम करते दिखे 'फैमिली मैन' मनोज
बीते वर्ष रिलीज हुई 'द फैमिली मैन' से मनोज बाजपेयी ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसमें में वह एक मध्यम वर्गीय व्यक्ति और खुफिया जांच एजेंसी में स्पेशल सेल के रूप में काम करते हुए नजर आए थे। इस कहानी में वह देश की रक्षा करते हुए अपनी बिगड़ती शादीशुदा जिंदगी को भी किसी तरह ठीक करने की कोशिश करते दिखे। इसमें उन्हें देश के साथ अपनी पारिवारिक जिंदगी में भी संतुलन बनाए रखना था।
राज और डीके की पहली ही वेब सीरीज को किया गया बेहद पसंद
राज निदिमोरु और कृष्णा डीके ने इस सीरीज को एक्शन, थ्रिलर और कॉमेडी ड्रामा के रूप में दर्शकों के सामने परोसा। अमेरिका से लौटे इन दोनों फिल्ममेकर्स के लिए भी यह पहली ही सीरीज थी, जिसे दर्शकों ने बेहद किया। इसी सफलता को देखते हुए उन्होंने 'द फैमिली मैन' का दूसरा सीजन भी फैंस के सामने पेश करने की योजना बनाई। जो अब रिलीज के लिए भी पूरी तरह तैयार है।
दूसरे सीजन में दिखेंगे कई नए कलाकार
'द फैमिली मैन 2' की स्टार कास्ट की बात करें तो इस बार कई नए कलाकार भी इसमें देखने को मिलेंगे। दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर अदाकारा सामंथा अक्किनेनी भी इस सीरीज का हिस्सा बन गई हैं। जबकि विलेन के रूप में भी कई कलाकार दिखने वाले हैं। इनके अलावा इसमें प्रियामणि, शारीब हाशमी, दर्शन कुमार, शरद केलकर, सनी हिंदुजा, श्रेया धनवंतरी, शहाब अली, वेदांत सिन्हा और महक ठाकुर जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।