'सूरज पे मंगल भारी' का ट्रेलर हुआ रिलीज, हंसाने आ रहे हैं दिलजीत और मनोज बाजपेयी
कोरोना वायरस के कारण इस साल की लगभग शुरुआत से ही सभी फिल्मों की रिलीज टलने लगती जा रही है। वहीं, दर्शक भी अब त्योहारों के इन दिनों में धमाल मचाने चाहते हैं। ऐसे में फिल्म मेकर्स ने भी मूवी लवर्स के मनोरंजन का पूरा इंतजाम कर लिया है। इसी बीच रिलीज हो गया है मनोज बाजपेयी और दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' का ट्रेलर। जो काफी समय से चर्चा में बनी हुई है।
जासूस की भूमिका में नजर आ रहे हैं मनोज बाजपेयी
अक्सर अपनी फिल्मों में सीरियस किरदार निभाने वाले मनोज बाजपेयी इस बार दर्शकों को अपनी कॉमेडी से हंसाते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, 3 मिनट 16 सेकंड के इस ट्रेलर में 1995 की मुंबई दिखाई गई है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ को सूरज सिंह ढिल्लन के किरदार में देखा जा रहा है, जो शादी के लिए लड़की तलाश कर रहा है। जबकि मनोज बाजपेयी ने मधु मंगल राणे नाम के एक जासूस की भूमिका निभाई है।
जानिए कैसा है ट्रेलर
ट्रेलर में मनोज एक ऐसे जासूस के किरदार में दि रहे हैं जो शादी से पहले दूल्हों की जासूसी करते हैं। इसी दौरान वह सूरज का भी रिश्ता तुड़वा देते है। जिस कारण सूरज, मंगल से बदले लेने का ठान लेता है। इसके बाद वह मंगल की ही बहन को शादी के लिए मना लेते हैं। ट्रेलर काफी मजेदार है। वहीं, यह कहना भी गलत नहीं होगा कि फिल्म की ज्यादातर कहानी का खुलासा ट्रेलर में ही हो गया है।
13 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म को 13 नवंबर की रिलीज डेट मिली है। इस फिल्म को शारिक पटेल और सुभाष चंद्रा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
फिल्म में मनोज बाजपेयी और दिलजीत दोसांझ के अलावा फातिमा सना शेख, अन्नु कपूर, सुप्रिया पिलगांवकर, मनोज पाहवा, विजय राज, सीमा पाहवा, नीरज सूद, नेहा पेंडसे, करिश्मा तन्ना और अभिषेक बनर्जी जैसे भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। फिल्म की स्टार कास्ट सामने के बाद से ही दर्शकों की इस फिल्म से भी काफी उम्मीदें बढ़ गई थी। अब फिल्म का मजेदार ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्म के दर्शकों की बेसब्री दोगुनी हो गई है।