अजय, अक्षय और अभिषेक की फिल्मों पर पड़ा IPL का असर, टली रिलीज डेट
क्या है खबर?
जून में डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपनी एक लिस्ट जारी करते हुए कई फिल्मों की रिलीज का ऐलान किया था। इनमें कुछ फिल्में पहले ही रिलीज हो चुकी हैं।
अजय देवगन की 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया', अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बम' और अभिषेक बच्चन की 'द बिग बुल' अभी रिलीज होनी बाकी है। हालांकि, अब इन फिल्मों की रिलीज पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है।
प्रभाव
IPL के प्रभाव से बचने के लिए टाली रिलीज डेट
IPL को भारत के बड़े इवेंट्स में से माना जाता है। बॉक्स ऑफिस पर नुकसान से बचने के लिए मेकर्स सिनेमाघरों में भी फिल्मों की रिलीज टाल देते थे।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार हॉटस्टार अपनी सभी रिलीज डेट्स पर विचार कर रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, प्लेटफॉर्म IPL के बीच फिल्मों को रिलीज करके दर्शकों में इनका प्रभाव कम नहीं करना चाहते। ऐसे में प्लेटफॉर्म ने नवंबर तक फिल्मों की रिलीज पर रोक लगाने का फैसला किया है।
रिलीज
पहले 9 सितंबर को रिलीज होने वाली थी फिल्म
गौरतलब है कि अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बम' पहले 9 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन पैचवर्क पूरा न होने की वजह से मेकर्स को इसकी रिलीज को रोकना पड़ा।
अब 19 सितंबर से IPL शुरु होने के कारण इस फिल्म की रिलीज डेट और आगे खिसका दी गई है। जिसका असर अजय देवगन की 'भुज: द प्राइम इंडिया' और अभिषेक बच्चन की 'द बिग बुल' की रिलीज पर भी पड़ा है।
काम
तीनों फिल्मों का बाकी है थोड़ा काम
खबरों की मानें तो 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' और 'द बिग बुल' का भी पैचवर्क अभी शूट होना बाकी है। सूत्रों का कहना है कि अक्टूबर के अंत तक शूटिंग पूरी होने की उम्मीद है।
'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम काफी तेजी से किया जा रहा है। पैचवर्क के अलावा फिल्म का काम लगभग पूरा हो चुका है।
जानकारी
साल के अंत तक रिलीज हो सकती हैं फिल्में
रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय की 'लक्ष्मी बम' अब दिवाली के आस-पास रिलीज की जा सकती है। जबकि अजय देवगन की 'भुज' नवंबर अंत तक और अभिषेक की 'द बिग बुल' दिसंबर के मध्य तक रिलीज होने की उम्मीद है।
IPL
IPL पर भी पड़ा था कोरोना वायरस का असर
बता दें कि IPL हर साल मार्च, अप्रैल और मई में किया जाता है, लेकिन इस बार दुनियाभर में फैली महामारी कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण सभी इवेंट्स को टालना पड़ा था। इसी कारण अब IPL भी इस साल सितंबर और अक्टूबर में UAE में किया जा रहा है।
वैसे तो इन मैचों की प्रसारण टीवी पर होता है, लेकिन हॉटस्टार पर भी इसका सीधा प्रसारण किया जाता है।