
कौन हैं 'मास्टरशेफ इंडिया 7' के विजेता नयनज्योति? कुकिंग के अलावा इस कला में हैं माहिर
क्या है खबर?
'मास्टरशेफ इंडिया' को सीजन 7 का विजेता मिल गया है। असम के नयनज्योति सैकिया ने 'मास्टरशेफ इंडिया 7' की ट्रॉफी और 25 लाख रुपये अपने नाम कर लिए हैं।
तीन महीने के बाद कुकिंग रियलिटी शो के विजेता के नाम की घोषणा हुई है, जिसमें शांता सरमाह फर्स्ट रनरअप और सुवर्णा बागुल सेकेंड रनरअप बनी हैं।
आइए आपको मास्टरशेफ नयनज्योति के जीवन से जुड़ी कुछ बातें और कुकिंग के अलावा उनकी एक और कला के बारे में बताते हैं।
विस्तार
नहीं ली खाना बनाने की प्रोफेशनल ट्रेनिंग
26 साल के नयनज्योति सैकिया असम के रहने वाले हैं। शो में उन्हें मीठे के स्वाद के लिए काफी सराहना मिली है।
नयनज्योति के खाने बनाने की कला और उनके उसे परोसने के तरीके को देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि उन्होंने खाना बनाने के लिए कोई प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं ली है।
उन्होंने खुद ही यूट्यूब के माध्यम से नए-नए डिश बनाने सीखे और खाने बनाने की कला में महारत हासिल कर ली।
विस्तार
पिता को नहीं पसंद था खाना बनाना
नयनज्योति मास्टरशेफ इंडिया से पहले 2020 में नॉर्थ ईस्ट कुकिंग चैंपियनशिप के भी विजेता रह चुके हैं।
हालांकि, उनके पिता कभी भी यह नहीं चाहते थे कि वह कुकिंग में अपना करियर बनाएं।
मास्टरशेफ का हिस्सा बनने के लिए भी शेफ विकास खन्ना ने नयनज्योति के पिता को मनाया था।
शेफ विकास ने इंस्टाग्राम पर उनके खाने की तस्वीरें देखी थीं, जिसके बाद उन्होंने नयनज्योति को शो में लाने का फैसला किया था और उनके घर पहुंचे थे।
हुनर
इस कला में भी हैं निपुण
नयनज्योति को खाना बनाने के अलावा घूमने का भी बहुत शौक है और ऐसे में अब वह 2 महीने के लिए मन भरकर घूमना चाहते हैं। इसके बाद वह अपना खुद का रेस्तरां खोलेंगे।
इसके अलावा नयनज्योति कमाल की पेंटिंग और स्केचिंग करते हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके नयनज्योति अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पेंटिंग की तस्वीरें साझा करते रहते हैं।
नयनज्योति के इस हुनर को भी लोग काफी पसंद करते हैं।
बयान
अपनी जीत से बेहद खुश हैं नयनज्योति
नयनज्योति ने अपनी जीत के बाद इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान कहा, "मेरा सपना मास्टरशेफ इंडिया में जाकर खाना बनाना था, लेकिन अब मुझे लगता है कि मेरे जीवन के सभी लक्ष्य पूरे हो गए। मैं न केवल मास्टरशेफ में गया, बल्कि मुझे एप्रन भी मिला।"
उन्होंने कहा, "सबसे बड़ी बात यह है कि मेरे पापा अब बहुत खुश हैं। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं मास्टरशेफ इंडिया 7 को जीत गया हूं।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'मास्टरशेफ' का पहला सीजन 2010 में आया था, जिसमें अक्षय कुमार, कुणाल कपूर और अजय चोपड़ा बतौर जज नजर आए थे। इसके बाद 2011, 2013, 2015, 2016 और 2019 में शो के अलग-अलग सीजन आए। इस बार रणवीर बरार, विकास और गरिमा मित्तल जज थे।