Page Loader
करण जौहर का रैंप से वीडियो वायरल, हालत देख फैंस को सताने लगी सेहत की चिंता
करण जौहर को देख चिंतित हुए प्रशंसक

करण जौहर का रैंप से वीडियो वायरल, हालत देख फैंस को सताने लगी सेहत की चिंता

Jan 11, 2025
12:23 pm

क्या है खबर?

करण जौहर यूं तो अमूमन अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन अब एक नई वजह से चर्चा में आए हैं। दरअसल, उनके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें उनकी हालत देख उनके प्रशंसक हैरान-परेशान रह गए हैं और ज्यादातर फैंस सोशल मीडिया पर यही सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर करण को हुआ क्या है। दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में करण काफी कमजोर लग रहे हैं।

शाे

सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रैंप वॉक करते दिखे करण

करण के लुक्स तमाम बॉलीवुड सितारों पर भारी पड़ते हैं। उन्हें इंडस्ट्री का फैशन आइकन भी कहा जाता है। हालांकि, अब उनका जो लुक सामने आया है, उसे देख प्रशंसक चिंतित हो उठे हैं दरअसल, करण शुक्रवार रात मुंबई में एक फैशन शो का हिस्सा बने थे। वह अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रैंप पर जलवे बिखेरते भी दिखे, लेकिन इस दौरान वो इतने कमजोर दिख रहे थे कि प्रशंसक उनसे उनकी सेहत से जुड़े तमाम सवाल पूछने लगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

वीडियो

वीडियो देख क्या बोले लोग?

करण को देख एक यूजर सोशल मीडिया पर लिखते हैं, 'वो सब तो ठीक है, लेकिन करण आप इतने कमजोर कैसे हो गए?' एक ने लिखा, 'ये क्या हाल बना लिया है और क्याें?' एक लिखते हैं, 'लगता है करण किसी बीमारी या डिसऑर्डर से जूझ रहे हैं।' हालांकि, कुछ लोग करण को खूब ट्रोल भी कर रहे हैं। करण जल्द ही फिल्म चांद मेरा दिल लेकर आएंगे, जिसमें अनन्या पांडे और लक्ष्य लालवानी लीड रोल में हैं।

ट्विटर पोस्ट

रैंप पर उतरे करण जौहर