कंगना रनौत और रंगोली को जारी हुआ समन, पुलिस के सामने पेश होने को कहा
क्या है खबर?
बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत इन दिनों कई कारणों से सुर्खियां बटोर रही हैं। अब मुंबई पुलिस ने कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल को समन जारी किया है।
मुंबई के बांद्रा इलाके की पुलिस द्वारा जारी किए इस नोटिस में कंगना और रंगोली को 26 और 27 अक्टूबर को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए कहा है।
पिछले ही दिनों कोर्ट के आदेश के बाद कंगना और रंगोली के खिलाफ FIR दर्ज हुई है।
आरोप
कलाकारों को हिन्दू-मुसलमान में बांट रही हैं कंगना- याचिकाकर्ता
गौरतलब है कि बीते शनिवार को ही कास्टिंग डायरेक्टर साहिल अशरफ सैयद और मुन्ना वराली ने कंगना पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया था।
उन्होंने यह भी कहा था कि कंगना अपने ट्वीट्स के जरिए कलाकारों को हिन्दू-मुसलमान में बांट रही हैं और सामाजिक द्वेष को बढ़ावा दे रही हैं। इस कारण कई लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है।
ऐसे में उन्होंने कोर्ट में कंगना के खिलाफ जांच की मांग की थी।
धारा
गैर जमानती है कंगना और रंगोली पर लगी धाराएं
याचिकाकर्ता ने कंगना के अलावा उनकी बहन रंगोली पर भी आरोप लगाए थे। इन्हीं आरोपों के आधार पर इन दोनों के खिलाफ IPC की धारा 154A, 295A, 124A और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले पर साहिल के वकील रवीश जमींदार का कहना है कि कोर्ट से ऑर्डर मिलने के बाद मिलने वह इसकी हार्ड कॉपी लेकर बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कंगना और रंगोली पर लगी सभी धाराएं गैर जमानती हैं।
ट्वीट्स की जांच
कंगना के वकील करना चाहते हैं ट्वीट्स की जांच
अब इस पूरे विवाद को लेकर कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी का कहना है कि उन्हें अभी कंगना के उन सभी ट्विट्स की जांच करनी हैं जिनका कोर्ट में उल्लेख किया गया है।
उनका कहना है कि हो सकता है कि अभिनेत्री के ट्वीट्स की व्याख्या कोर्ट में गलत तरीके से की गई है। क्योंकि ऐसा कुछ है ही नहीं जिससे लगे कि कंगना साप्रदायिक नफरत फैलाने की कोशिश कर रही हैं।
कंगना की प्रतिक्रिया
कंगना ने ली ट्वीट में समन पर चुटकी
अब कंगना ने मुंबई पुलिस के इस समन पर प्रतिक्रिया जाहिए की है।
उन्होंने मजाकिया अंदाज में इस पर चुटकी लेते एक ट्वीट में लिखा, 'जुनूनी पेंगुइन सेना... महाराष्ट्र के पप्पू प्रो, बहुत याद आती है क-क-क-क-क- कंगना... कोई बात नहीं जल्दी आ जाऊंगी।'
बता दें कि कंगना इस समय अपने परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश वाले घर पर हैं और जल्द ही दूल्हा बनने जा रहे अपने भाई के शादी के फंक्शन्स में मस्ती कर रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
देखिए कंगना रनौत का ट्वीट
Obsessed penguin Sena ... Pappupro of Maharashtra, bahut yaad aati hai k-k-k-k-k-Kangana, koi baat nahin jaldi aa jaungi .... https://t.co/nwLyoq1J2i
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 21, 2020
Pok विवाद
कंगना के Pok बयान पर हुआ था विवाद
गौरतलब है कि कंगना ने अपने एक ट्वीट में मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) से करते हुए लिखा था कि वो खुद को यहां असुरक्षित महसूस करती हैं। इस कारण काफी हंगामा खड़ा हुआ था।
इसी वजह से उनके और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद शुरु हो गया था, यहां तक कि कई बॉलीवुड हस्तियां भी अभिनेत्री से नाराज हो गई थी। इसी बीच BMC ने कंगना के मुंबई वाले घर में तोड़फोड़ की थी।