
अमेरिकी अवॉर्ड शो में याद किए गए इरफान, लेकिन नाम लेने में हो गई चूक
क्या है खबर?
दिवंगत अभिनेता इरफान खान भले ही इस दुनिया में ना हों लेकिन उनकी यादें उनके चाहनेवालों के जहन में जिंदा हैं।
इरफान ने ना सिर्फ देश बल्कि दुनियाभर में अपना नाम कमाया था। हाल ही में उन्हें 2021 के प्रोड्यूसर्स गिल्ड अवॉर्ड में याद किया गया।
हालांकि समारोह में इरफान का नाम गलत लिखा गया था। उनका नाम इरिफ खान पढ़ा गया। इस पर इरफान के फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी भी जताई है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
गलती
इरफान के अलावा स्टीवन येउन का नाम भी पढ़ा गया गलत
बॉलीवुड हंगामा में छपी खबर के मुताबिक इस समारोह का आयोजन 24 मार्च को किया गया था, जहां इरफान का नाम इरिफ खान पढ़ा गया।
इरफान उन 21 सितारों की लिस्ट में थे, जिन्हें समारोह के मेमोरियम सेंगमेंट में याद किया गया। इस अवसर पर फिल्म 'मिनारी' के स्टार स्टीवन येउन का नाम भी गलत बोला गया था।
इस समारोह में हॉलीवुड एक्टर किर्क डगलस और 'ब्लैक पैंथर' में काम कर चुके चैडविक बोसमैन को भी याद किया गया।
उपलब्धि
हॉलीवुड फिल्मों में भी इरफान ने मनाया अपने अभिनय का लोहा
इरफान ने 'जुरासिक वर्ल्ड', 'ए माइटी हार्ट, इन्फेर्नो, 'लाइफ ऑफ पाई', 'अमेजिंग स्पाइडर मैन', 'स्लमडॉग मिलियनेयर' और 'पजल' जैसी कई हॉलीवुड फिल्मों में काम किया था। उन्होंने हर किरदार के साथ अपनी अमिट छाप छोड़ी।
भारत की ओर से इरफान की दो फिल्में 'सलाम बॉम्बे' और 'द लंच बॉक्स' ऑस्कर में जा चुकी हैं।
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में इरफान की 'द वॉरियर' ने खूब धूम मचाई, वहीं, फिल्म 'द नेमसेक' में भी दुनियाभार में इरफान का काम सराहा गया।
दुखद
पिछले साल 28 अप्रैल को हुआ था इरफान का निधन
इरफान को पिछले साल अप्रैल में कोलोन इंफेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह दो साल से न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे थे।
उन्होंने एक साल तक लंदन में इलाज कराया। फरवरी 2019 में वह वापस भारत आ गए थे।
तबीयत बिगड़ने के बाद इरफान 28 अप्रैल को उन्हें मुंबई के धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां अगले ही दिन उनका निधन हो गया था।
यादें
बाबिल ने हाल ही में शेयर किया था इरफान की पर्सनल डायरी का वीडियो
इरफान की पत्नी सुतापा और उनके बड़े बेटे बाबिल अक्सर उनसे जुड़ीं यादें सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं। हाल ही में बाबिल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें इरफान की पर्सनल डायरी दिखाई गई है।
इस डायरी में इरफान ने अपने बेटे के लिए एक्टिंग नोट्स लिखकर छोड़े हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए बाबिल ने लिखा, 'मुझे अभी बाबा की अलमारी से यह नोटबुक मिली। इसमें उन्होंने मेरे लिए एक्टिंग नोट्स लिखे हुए हैं।