कटरीना कैफ के बारे में ये दिलचस्प बातें शायद नहीं जानते होंगे आप
बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ का जन्म हॉन्ग कॉन्ग में हुआ था। उन्होंने बॉलीवुड में बहुत नाम कमाया है। कटरीना ने बहुत कम उम्र में ही मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। फिर 2003 में उन्होंने फिल्म 'बूम' से बॉलीवुड में एंट्री ली। कटरीना के बारे में कई ऐसी बातें जो कई लोग नहीं जानते। चलिए आज उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं।
कभी पब्लिक स्कूल नहीं जा पाई कटरीना
कटरीना का परिवार बहुत बड़ा है। उनकी तीन छोटी बहनें और तीन बड़ी बहनें हैं। इनके अलावा उनका एक बड़ा भाई भी है। बचपन में ही कटरीना के माता-पिता अलग हो गए थे। ऐसी कुछ पारिवारिक परेशानियों की वजह से कटरीना कभी पब्लिक स्कूल नहीं जा पाईं। उन्होंने घर पर रहकर ही अपनी शुरुआती शिक्षा हासिल की। इसके बाद सिर्फ 14 साल की उम्र में ही उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया था।
करियर की सबसे बड़ी गलती
कटरीना ने फिल्म 'बूम' से अपना अभिनय सफर शुरु किया था। इस फिल्म के एक सीन में उन्हें गुलशन ग्रोवर के साथ लिप-लॉक सीन देना था। वह इंडस्ट्री में नई थीं और बहुत असहज महसूस करती थीं। इस सीन के लिए वह गुलशन ग्रोवर के साथ दो घंटे कमरे में प्रैक्टिस करती रहीं। आज भी कटरीना मानती हैं कि इस फिल्म में यह सीन करना उनकी करियर की सबसे बड़ी गलती थी।
क्या आप जानते हैं कटरीना का असली नाम?
कटरीना का असली नाम कटरीना टरकॉटा है, लेकिन फिल्म 'बूम' की प्रोड्यूसर आएशा श्रॉफ ने उनका नाम बदला। उन्हें लगता था कि भारतीय आसानी से टरकॉटा नहीं बोल सकते। ऐसे में उन्हें दो नामों पर विचार किया, एक कटरीना कैफ और दूसरा कटरीना काजी। हालांकि, अंत में जाकर बहुत सोच-विचार करने के बाद आखिरकार कटरीना टरकॉटा, कटरीना कैफ बन गईं। आज इसी नाम से पूरी दुनिया उन्हें जानने लगी है। कटरीना के चाहने वाले दुनियाभर में मौजूद हैं।
सलमान का गुस्सा भी झेल चुकी हैं कटरीना
कटरीना और सलमान खान का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है। वह हमेशा उनके परिवार के साथ हर हाल में खड़ी रही हैं। कहते हैं कि कटरीना को सलमान का गुस्सा तक झेलना पड़ा, इस दौरान उन्होंने सलमान से थप्पड़ भी खाए। इसके बावजूद दोनों लंबे वक्त तक साथ रहे। लेकिन एक दिन कटरीना की लाइफ में रणबीर कपूर की एंट्री हुई और सब बदल गया। जबकि रणबीर के जाने के बाद भी सलमान ही कटरीना के सपोर्ट बने।
कटरीना के बारे में कुछ और दिलचस्प बातें
अक्सर फैंस कटरीना को कैट बुलाते हैं, लेकिन शायद ही किसी को पता है कि कटरीना को बिल्कुल पसंद नहीं है कि उन्हें कैट बुलाया जाए। कटरीना को पेंटिंग, कुकिंग और शतरंज खेलना बेहद पसंद है। उन्हें अंधेरे से बेहद डर लगता है, जबकि खाने में वह इंग्लिश फूड ही ज्यादा पसंद करती हैं। शायद ही किसी को पता होगा कि कटरीना अपनी हर फिल्म की रिलीज से पहले अजमेर शरीफ दरगाह, सिद्धिविनायक मंदिर और माउंट मैरी चर्च जाती हैं।