'स्कैम 1992...' बनी 2020 की सबसे सफल भारतीय वेब सीरीज, IMDb पर मिला पहला स्थान
हाल ही में IMDb की 10 शीर्ष भारतीय वेब सीरीज 2020 की लिस्ट सामने आई है। इसमें उन सीरीज को शामिल किया है जिन्हें इस साल यूजर्स ने सबसे ज्यादा रेटिंग दी। इस लिस्ट में पहला स्थान हंसल मेहता की वेब सीरीज 'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' को मिला है। इसमें प्रतीक गांधी ने मुख्य किरदार निभाया था, जो अकेले शेयर बाजार को ऊंचाईयों पर पहुंचाता देते हैं। इसमें दर्शकों ने प्रतीक के अभिनय को काफी पसंद किया था।
'स्कैम 1992...' को मिली 10 में से 9.5 रेटिंग
बता दें कि IMDb की रेटिंग यूजर्स द्वारा तय की जाती है। इस पर यूजर्स किसी भी फिल्म या टीवी शो को लेकर 10 में से रेटिंग मिलती है। अब सोनी लिव पर रिलीज हुई 'स्कैम 1992...' को इस साल 10 में से 9.5 रेटिंग मिली है। ऐसे में इसे IMDb की 250 सदाबहार टीवी सीरीज की लिस्ट में जगह मिल गई है। इसके अलावा दूसरे स्थान पर इस लिस्ट में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई सीरीज 'पंचायत' है।
ये वेब सीरीज हुईं लिस्ट में शामिल
IMDb की इस पूरी लिस्ट पर अगर बात करें तो इसमें तीसरे स्थान पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' है। चौथे स्थान पर म्यूजिकल ड्रामा 'बंदिश बैंडिट्स', पांचवे पर क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'मिर्जापुर' का दूसरा सीजन 'मिर्जापुर 2', छठे पर वूट सेलेक्ट की 'असुर: वेलकम टू योरडारक साइड', सातवें पर 'पाताल लोक', आठवें पर 'हाई', नौवे पर 'अभय' और दसवें पर सुष्मिता सेन की सीरीज 'आर्या' ने अपनी जगह बनाई।
2020 में भारतीय सीरीज के लिए दुनियाभर बढ़ी दिलचस्पी- IMDb CEO
'स्कैम 1992' की सफलता को लेकर अब IMDb के संस्थापक और CEO कोल नीधम का कहना है कि इस साल भारतीय सीरीज को लेकर दुनियाभर में काफी दिलचस्पी बढ़ी है। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, नीधम ने एक बयान में कहा कि इस साल शीर्ष स्थान पर रही भारतीय वेब सीरीज 'स्कैम 1992' इतनी लोकप्रिय हुई कि वह शीर्ष 250 सदाबहार टीवी सीरीज की लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही।
जानिए क्या है 'स्कैम 1992...' की कहानी
'स्कैम 1992...' में शेयर बाजार के सबसे बड़े फ्रॉड हर्षद मेहता की जिंदगी को पर्दे पर उतारा गया है। इसमें दिखाया गया है कि एक मध्यम परिवार में जन्में हर्षद को बचपन से आर्थिक तौर पर अपने परिवार में काफी परेशानियां झेलनी पड़ी थीं। हालांकि, उसके सपने बहुत बड़े थे। वह साधारण जिंदगी नहीं जीना चाहता था। बता दें कि इस सीरीज में लगभग 50-50 मिनट के नौ एपिसोड दिखाए गए हैं। यह 9 अक्टूबर, 2020 को रिलीज हुई थी।