'विक्रम वेधा' के हिन्दी रीमेक में हुई ऋतिक रोशन की एंट्री- रिपोर्ट
बॉलीवुड में पिछले काफी समय से 2017 में रिलीज हुई सुपरहिट तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' का हिन्दी रीमेक बनाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इस पर काम शुरु नहीं हो पा रहा है। अब खबर आई है कि इस फिल्म में अब ऋतिक रोशन की भी एंट्री हो गई है। जबकि फिल्म के लिए सैफ अली खान का नाम पहले ही सामने आ चुका है। हालांकि, पहले आमिर खान इस फिल्म का हिस्सा थे।
पहले आमिर खान बनने वाले थे फिल्म का हिस्सा
पहले खबर आई थी कि आमिर को इस फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है, लेकिन बाद में उन्होंने इसका स्क्रीनप्ले पढ़ने के बाद खुद को फिल्म से अलग कर लिया। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, कुछ महीनों से फिल्म को लेकर ऋतिक से चर्चा चल रही है। बल्कि, आमिर से पहले ऋतिक को ही अप्रोच किया गया था। लेकिन तब चीजें ठीक नहीं थीं। अब फिर से ऋतिक को ऑफर दिया गया, जिसे उन्होंने स्वीकार लिया।
जानिए क्या है विक्रम वेधा की कहानी
बता दें कि 'विक्रम वेधा' में आर माधवन और विजय सेतुपति को लीड रोल में देखा गया था। इस फिल्म में माधवन ने एक पुलिस ऑफिसर और सेतुपति ने गैंगस्टर का किरदार निभाया था। जो हर बार पुलिस को अपनी जिंदगी की कुछ कहानियां सुनाकर बचकर निकल जाता है। अब इसके हिंदी रीमेक में सैफ को पुलिस ऑफिसर के किरदार में देखा जाएगा। जबकि ऋतिक रोशन गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार
फिलहाल इस फिल्म को लेकर आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन कहा जा रहा है क इसका निर्देशन भी पुष्कर-गायत्री ही करेंगे, जिन्होंने ऑरिजिनल तमिल फिल्म बनाई थी। इस फिल्म में पहली बार ऋतिक और सैफ साथ में काम करने जा रहे हैं। वहीं, जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करने की भी योजना है। हालांकि, इससे पहले ऋतिक अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स का काम खत्म करना चाहते हैं।
इन प्रोजेक्ट्स में भी व्यस्त चल रहे हैं ऋतिक और सैफ
ऋतिक और सैफ की अगली फिल्मों पर बात करें तो ऋतिक अपने हॉम प्रोडक्शन की फिल्म 'कृष 4' के अलावा वेब सीरीज 'नाइट मैनेजर' के जरिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कदम रखने जा रहे हैं। इसके बाद उन्हें 'फाइटर्स' और 'वॉर 2' में भी देखा जाएगा। वहीं, सैफ के पास भी कई फिल्मों की लाइन लगी है। उन्हें 'भूत पुलिस', 'बंटी और बबली 2', 'आदिपुरुष', 'गो गोवा गॉन 2' और वेब सीरीज 'तांडव' में देखा जाने वाला है।