ऋतिक रोशन की मां मिलीं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटाइन
क्या है खबर?
कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या थमने का नाम ही नहीं ले रही है। कई टीवी और बॉलीवुड हस्तियां भी इस महामारी की चपेट में आ चुकी हैं। आज खबर आई है अभिनेता ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पिंकी ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि उनका कोरोना बॉर्डर लाइन पर है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव हो जाएगी।
एहतियात
हर 20 दिनों में होता है सभी का कोरोना टेस्ट
TOI के अनुसार राकेश रोशन कुछ दिनों से खंडाला वाले फार्महाउस में हैं। इधर, ऋतिक का परिवार भी इस मुश्किल समय में पूरी सावधानी बरत रहा है।
दूसरी ओर पिंकी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है।
इस बारे में उन्होंने वेबसाइट को बताया कि एहतियात के तौर पर उनके घर में हर दिन 20 दिनों में स्टाफ से लेकर घर के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट होता है।
लक्षण
कोरोना के नहीं है कोई लक्षण
पिंकी ने बताया, "मुझ में कोरोना के कोई लक्षण नहीं है। मेरे डॉक्टर का कहना है कि मेरे योगा और एक्सरसाइज की वजह से मुझे इसमें मदद मिलेगी।"
उन्होंने आगे बताया, "एक सप्ताह पहले मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। अब कल फिर से मेरा टेस्ट किया जाएगा और उम्मीद है कि इस बार यह नेगेटिव होगा। मुझे लगता है कि मैं शायद पिछले 15 दिनों से इस महामारी की चपेट में हूं।"
घर
मां, बेटी और नातिन के साथ रहती हैं पिंकी
गौरतलब है कि पिंकी जुहू में स्थिति 'पलाजो' बिल्डिंग में अपनी मां, बेटी सुनैना और नातिन सुनारिका के साथ रह रही हैं। हालांकि, सभी का अपना अलग-अलग फ्लोर है और अब वह भी एहतियात बरत रहे हैं।
जबकि कुछ साल पहले ही जुहू में स्थित अपने 'प्राइम बीच' वाले घर में शिफ्ट हुए हैं।
पिंकी की रिपोर्ट को लेकर पति राकेश रोशन ने कहा कि उनका काउंट काफी कम है, उनका फिर से टेस्ट किया जाएगा।
आंकड़े
जारी है कोरोना वायरस का कोहराम
देशभर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों में देश में 55,839 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। इसी के साथ यह आंकड़ा 77,06,946 जा पहुंचा है, जिसमें 1,16,616 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
वहीं, महाराष्ट्र अब भी देश का सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां अब तक 16,17,658 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। जबकि 42,633 लोगों की मौत हो चुकी है।