शाहरुख खान की पांच ऐसी फिल्में, जिनमें उन्होंने निभाया डबल रोल
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपने फिल्मी करियर में हर तरह के रोल निभाए हैं। खबरों के अनुसार, साउथ के निर्देशक एटली कुमार की अगली फिल्म में शाहरुख डबल रोल किरदार निभाएंगे। यह पहली बार नहीं है, जब शाहरुख डबल रोल किरदार में दिखेंगे। इससे पहले वो कई फिल्मों में डबल रोल किरदार निभा चुके हैं। ऐसे में आज हम आपको शाहरुख की पांच ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिसमें उन्होंने डबल रोल निभाया है।
इंग्लिश बाबु देसी मेम (1996)
इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म का निर्देशन प्रवीण निस्चल ने किया है। फिल्म में शाहरुख खान ने डबल नहीं बल्कि ट्रिपल रोल निभाया है। इस फिल्म में शाहरुख ने पिता गोपाल मयूर और उसके दो जुड़वा बेटों हरी और विक्रम का किरदार निभाया है। इसमें शाहरुख के अलावा सोनाली बेंद्रे और किरण कुमार मुख्य भूमिकाओं में हैं। भले ही इसमें शाहरुख तीन अलग-अलग रूप में दिखे, लेकिन वो अपना कमाल दिखाने में नाकाम रहे और फिल्म फ्लॉप हो गई।
डुप्लीकेट (1998)
इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया है। इसमें शाहरुख खान ने मासूम बबलू और डॉन मनु दादा का डबल रोल निभाया है। फिल्म में मनु, बबलू के चेहरे का फायदा उठाता है और उसे मारने की कोशिश करता है, ताकि वह उसकी जगह ले सके और कानून से बच सके। इसमें शाहरुख के अलावा जूही चावला और सोनाली बेंद्रे मुख्य भूमिकाओं में हैं। शाहरुख की यह फिल्म भी दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाई।
पहेली (2005)
इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म का निर्देशन अमोल पालेकर ने किया है। इसमें शाहरुख खान ने किसन और भूत का डबल रोल निभाया है। फिल्म में किसन की पत्नी पर पीपल के पेड़ वाले भूत का दिल आ जाता है। जब किसन बाहर नौकरी करने के लिए जाता है, तब भूत किसन रूप धारण करके उसकी जगह घर पर पत्नी के साथ रहता है। फिल्म में शाहरुख, रानी मुखर्जी, सुनील शेट्टी, जूही चावला और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिकाओं में हैं।
डॉन (2006)
अमिताभ बच्चन की क्लासिक फिल्म 'डॉन' के रीमेक का निर्देशन फरहान अख्तर ने किया है। शाहरुख ने इसमें कुख्यात डॉन और उसके जैसे दिखने वाले विजय का डबल रोल निभाया है। डॉन के कोमा में जाने के बाद DCP डिसिल्वा विजय को उसकी जगह डॉन बनाकर उसके ग्रुप में भेजते हैं, ताकि वह डॉन से जुड़ी गुप्त जानकारी प्राप्त कर सके। इसमें शाहरुख के अलावा प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, ईशा कोपिकर और बोमन ईरानी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फैन (2016)
इस क्राइम ड्रामा फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। फिल्म में शाहरुख खान ने मशहूर स्टार आर्यन खन्ना और उसके डाई हार्ड फैन गौरव चांदना का डबल रोल निभाया है। गौरव, आर्यन को भगवान की तरह पूजता है और उससे मिलने जाता है, लेकिन आर्यन उसे कुछ नहीं समझता है। इससे गौरव दुखी हो जाता है और आर्यन से बदला लेता है। इसमें शाहरुख के अलावा श्रिया पिलगांवकर और सयानी गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में हैं।