Page Loader
'गैसलाइट': सारा अली खान से विक्रांत मैसी तक, फिल्म के लिए किसने कितनी फीस ली?
'गैसलाइट' के लिए सारा अली खान, विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह ने कितनी फीस ली?

'गैसलाइट': सारा अली खान से विक्रांत मैसी तक, फिल्म के लिए किसने कितनी फीस ली?

Mar 27, 2023
08:30 pm

क्या है खबर?

सारा अली खान पिछली बार फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके अभिनय की खासी तारीफ हुई थी। अब वह जल्द ही फिल्म 'गैसलाइट' में नजर आएंगी। आजकल सारा अपनी इसी फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह भी हैं। 'गैसलाइट' 31 मार्च को रिलीज होने वाली है। इसकी रिलीज से पहले जानिए फिल्म के लिए किस कलाकार ने कितने पैसे लिए।

#1

सारा अली खान

'गैसलाइट' में सारा ने मीशा नाम की एक दिव्यांग महिला का किरदार निभाया है, जो अपने पिता के हत्यारे की तलाश में है। फिल्म के ट्रेलर में सारा की भूमिका दमदार लगी है। वह पूरी फिल्म में व्हीलचेयर पर बैठकर अपने पिता की मौत का पता लगाती दिखेंगी। सारा ने हाल ही में बताया कि यह किरदार उनके लिए सबसे चुनौतीपूर्ण रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी भूमिका के लिए सारा ने निर्माताओं से 4 करोड़ रुपये लिए हैं।

#2

विक्रांत मैसी

बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेताओं में शुमार विक्रांत ने इसमें कपिल नाम के एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया है, जो मीशा के साथ उसके पिता के हत्यारे को तलाशने में उसकी मदद करता है। विक्रांत कहते हैं, "फिल्म का हर किरदार बेहद दिलचस्प है। मेरी भूमिका काफी पेचीदा है। मुझे पूरा भरोसा है कि दर्शक इस फिल्म का लुत्फ उठाएंगे।" फिल्म के लिए विक्रांत को 1.5 करोड़ रुपये मिले हैं।

#3

चित्रांगदा सिंह

अभिनेत्री चित्रांगदा भी फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाली हैं। उन्होंने इसमें रुक्मिणी नाम की एक महिला का किरदार निभाया है। वह फिल्म में सारा की सौतेली मां बनी हैं। ट्रेलर देख तो लगता है कि चित्रांगदा फिल्म में नकारात्मक भूमिका निभाने वाली हैं। हालांकि, फिल्म की रिलीज के बाद ही उनकी भूमिका साफ हो पाएगी। चित्रांगदा को इस फिल्म के लिए 85 लाख रुपये मिल रहे हैं। उन्हें पिछली बार 2021 में फिल्म 'बॉब बिस्वास' में देखा गया था।

दूसरे कलाकार

अन्य कलाकारों की फीस

फिल्म में अभिनेता राहुल देव ने एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है। इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में अपने इस किरदार के लिए उन्हें निर्माताओं ने 55 लाख रुपये दिए हैं। दूसरी तरफ अक्षय ओबेरॉय भी अहम भूमिका में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें इस फिल्म के लिए 45 लाख रुपये मिले हैं। पवन कृपलानी ने 'गैसलाइट' का निर्देशन किया है। सिर्फ 36 दिनों में इसकी शूटिंग पूरी हो गई थी। यह फिल्म हॉटस्टार पर रिलीज होगी।