कसौटी... के बाद अपने इस फेमस सीरियल का रीबूट बनाने जा रहीं एकता कपूर
एकता कपूर का फेमस सीरियल 'कसौटी जिंदगी के' टीवी पर तहलका मचाने के लिए लौट चुका है। कसौटी रीबूट' को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। TRP के मामले में भी सीरियल काफी अच्छा कर रहा है। कसौटी के बाद अब एकता अपने 90s के एक और पॉपुलर सीरियल का रीबूट बनाने जा रही हैं। यह वेब सीरीज़ टीवी के बजाय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होगी। हालांकि इसमें कुछ बदलाव भी देखने को मिलने वाले हैं।
जी-फाइव पर प्रसारित होगी वेब सीरीज़
डीएनए के सोर्स के मुताबिक, "इसकी कहानी का प्लॉट सीरियल 'कहीं तो होगा' की तरह ही होगा। इसमें दो प्राइमरी कैरेक्टर्स होंगे जिनकी लव-स्टोरी के ईर्द-गिर्द इसकी कहानी होगी।" बता दें कि 'कहीं तो होगा' में कशिश और सूजल लीड, कैरेक्टर्स का नाम था। इसमें कैरेक्टर्स अलग होंगे। कहा जा रहा है कि इसे जी-फाइव पर वेब सीरीज़ के तौर पर बनाया जाने वाला है। इसका टाइटल 'कहीं तो होगा' ही रहेगा।
लव ट्राएंगल वाली होगी कहानी
सोर्स के मुताबिक, "इसमें दो मुस्लिम परिवार होंगे जो बिजनेस पार्टनर्स होते हैं। सूफियान और इम्तियाज इसमें लीड कैरेक्टर्स के नाम होंगे। फीमेल लीड का नाम इसमें कायनात होगा। सूफियान- इम्तियाज और कायनात के बीच लव ट्राएंगल देखने को मिलेगा।"
फीमेल लीड हुई फाइनल
मेकर्स द्वारा अभी कास्टिंग की जा रही है। हालांकि इसके लिए फीमेल लीड फाइनल कर ली गई है। कायनात के किरदार के लिए साउथ इंडियन एक्ट्रेस हीबा पटेल को कास्ट कर लिया गया है। हीबा इसके माध्यम से हिंदी शो में डेब्यू करेंगी। आखिरी बार हीबा, '24 किसेज' में दिखाईं दी थीं। हालांकि अभी इसकी ऑफिशियल कंफर्मशन नहीं की गई है। अगर रिपोर्ट सही होती हैं तो हीबा इस रोल में दिखाई देंगी।
हीबा पटेल का इंस्टाग्राम पोस्ट
मेल लीड्स के लिए खोज जारी
सोर्स के मुताबिक, "मेकर्स को हीबा रोल के लिए परफेक्ट लगीं और उन्हें इसके लिए 'लॉक' कर दिया गया है। हालांकि अभी मेल लीड के लिए खोज जारी है।" कहा जा रहा था कि हीबा तेलुगू 'बिग बॉस' में एंट्री लेने वाली हैं। बाद में खबरें निराधार सााबित हुईं और उन्होंने शो में एंट्री नहीं ली। हो सकता है कि इस प्रोजेक्ट के चलते हीबा ने बाद में शो में भाग लेने से मना कर दिया हो!
40 एपिसोड की होगी सीरीज़
वहीं, यह सीरीज़ 40 एपिसोड की होगी। इसे मुजम्मिल देसाई डायरेक्ट करेंगे।मुजम्मिल, 'कसौटी जिंंदगी की 2' को भी डायरेक्ट कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इसकी शूटिंग अगले महीने से शुरू हो जाएगी जिसे चार महीने में निपटा लिया जाएगा।