क्या आप जानते हैं? गोविंदा ने एक समय में साइन की थी 70 फिल्में
क्या है खबर?
गोविंदा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। 90 के दशक में गोविंदा के अभिनय का जादू चलता था। उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं।
चाहे उनका डांस हो या अभिनय, हर मोर्चे पर गोविंदा ने अपना परचम लहराया था। इस अभिनेता ने फिल्म 'लव 86' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
बहुत कम लोगों को पता होगा कि अपनी डेब्यू फिल्म की सफलता के बाद गोविंदा ने एक के बाद एक 70 फिल्में साइन कर ली थीं।
रिपोर्ट
डेब्यू के चार सालों के अंदर गोविंदा ने 40 फिल्मों में काम किया
गोविंदा की डेब्यू फिल्म 'लव 86' की सफलता के बाद उनका करियर ऊंचाइयों को छूने लगा था। यही वजह है कि एक के बाद एक उन्हें दर्जनों फिल्में ऑफर हुईं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी पहली फिल्म 'लव 86' की रिलीज के चार सालों के अंदर गोविंदा ने 40 फिल्मों में काम किया।
हालांकि, गोविंदा ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में दावा किया था कि इस दरमियान उन्होंने एक साथ 70 फिल्में साइन की थीं।
व्यस्तता
डेट्स की कमी के कारण गोविंदा को छोड़नी पड़ी कई फिल्में
1987 में 'घर में राम गली में श्याम' के सेट पर गोविंदा ने इस दिलचस्प वाक्या का खुलासा किया था।
उन्होंने कहा था, "एक वक्त मैंने एक साथ 70 फिल्में साइन की थीं। 8-10 फिल्में अपने आप बंद हो गईं और चार-पांच फिल्में डेट्स की कमी के कारण मुझे खुद छोड़नी पड़ीं।"
गोविंदा ने इस बात को भी माना था कि कई ऐसे दिन थे, जब उन्हें एक दिन में दो से पांच फिल्मों के लिए शूट करना पड़ता था।
कारण
गोविंदा ने क्यों साइन की थी एक साथ इतनी फिल्में?
अभिनेता गोविंदा ने कहा था कि प्रत्येक फिल्म एक-दूसरे से अलग थी, इसलिए उन्होंने इन प्रोजेक्ट्स को साइन किया था।
गोविंदा ने अपने बयान में बताया था, "मेरी पहली रिलीज फिल्म 'लव-86' थी, जहां मैंने रोमांटिक कॉमेडी और डांस किया था। 'इल्जाम' में मेरा रोल इमोशनल था। फिर 'प्यार करके देखो' में जोरदार कॉमेडी थी। इसके बाद नीलम कोठारी के साथ 'सिंदूर' रिलीज हुई, जो पारिवारिक विषय के साथ एक सामाजिक फिल्म थी।"
प्रतिक्रिया
इतनी फिल्में साइन करने के घटनाक्रम को कई लोग मानते हैं उपलब्धि
इससे पता चलता है कि गुजरे जमाने में गोविंदा की कितनी डिमांड थी। कई लोग एक साथ इतनी फिल्में साइन करने के घटनाक्रम को अभिनेता की उपलब्धि बताते हैं।
वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि इससे गोविंदा के करियर को नुकसान हुआ। खैर गोविंदा ने भी इस पूरे प्रकरण को लेकर कई बार सफाई दी है।
इस बात में भी कोई दोराय नहीं है कि 90 के दशक में बड़े पर्दे पर इस अभिनेता की तूती बोलती थी।