'सिख सुपरमैन' फौजा सिंह की जिंदगी पर्दे पर उतारने जा रहे हैं ओमंग कुमार
क्या है खबर?
'मैरी कॉम' और 'सरबजीत' जैसी बायोपिक दर्शकों के सामने पेश करने वाले मशहूर फिल्मकार ओमंग कुमार अब अपनी एक और बायोपिक फिल्म को लेकर चर्चा में आ गए हैं।
इस बार वह सबसे बुजुर्ग मैराथॉन धावक फौजा सिंह की जिंदगी को पर्दे पर उतारने जा रहे हैं, जो पांच साल की उम्र में चल भी नहीं पाते थे।
ओमंग कुमार की यह फिल्म जाने-माने लेखक खुशवंत सिंह द्वारा लिखी गई किताब 'टर्बन टोरनेडो' पर आधारित होगा।
ऐलान
ओमंग कुमार ने किया 'फौजा' का ऐलान
ओमंग ने अपनी इस फिल्म 'फौजा' का आधिकारिक ऐलान करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हमारी नई फिल्म फौजा, जिस कहानी पर मैं हमेशा गर्व करता था अब उसी कहानी को मैं डायरेक्ट करूंगा। एक जैसी सोच रखने वालों के साथ जुड़कर फिल्म को प्रोड्यूस करने में खुशी महसूस हो रही है।'
उन्होंने आगे लिखा, 'ये फिल्म बड़े पर्दे पर एक महान मनुष्य मैराथन धावक फौजा की कहानी बयान करेगी। सिख सुपरमैन की ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'
जानकारी
जल्द शुरू होगी शूटिंग
गौरतलब है कि ओमंग कुमार, राज शांडिल्य और कुणाल शिवदासानी मिलकर इसे प्रोड्यूस करेंगे। हालांकि, फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। मेकर्स अपनी इस फिल्म की शूटिंग मिड 2021 में शुरू करने वाले हैं।
परिचय
कौन हैं फौजा सिंह?
बता दें कि 109 साल के फौजा सिंह को 'सिख सुपरमैन' के नाम से भी जाना जाता है। पांच साल की उम्र में वह चल भी नहीं पाते थे, लेकिन 89 साल की उम्र में उन्होंने मैराथॉन धावक के तौर पर अपना करियर शुरू किया।
वह भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं। वह 100 साल की उम्र में 42 किमी दौड़े थे। वर्ष 2011 में वह टोरंटो वॉटरफ्रंट मैराथॉन में दौड़ने वाले सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बने थे।
करियर
बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं ओमंग कुमार
ओमंग कुमार ने वर्ष 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल है तुम्हारा' से आर्ट डायरेक्टर के तौर पर अपने इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी।
दर्जनों फिल्मों मे आर्ट डायरेक्टर के तौर पर काम करने के बाद उन्होंने 2014 में रिलीज हुई प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'मैरी कॉम' से डायरेक्टर के तौर पर करियर शुरू किया। पिछली बार उन्होंने 2019 में रिलीज हुई विवेक ओबेरॉय की फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का निर्देशन किया था।