
धर्मेंद्र को न्यू जर्सी में मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, सम्मान पाने वाले पहले भारतीय बने
क्या है खबर?
बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, हाल ही में अभिनेता को अमेरिका के न्यू जर्सी में लाइफ टाइम अचीवमेंट के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
न्यू जर्सी के सीनेट और जनरल असेंबली की सहमति के बाद उन्हें यह सम्मान देने का फैसला किया गया। इसी के साथ सदनों ने हिन्दी सिनेमा में धर्मेंद्र के योगदान को लेकर भी भरपूर तारीफें की।
उपलब्धि
यह सम्मान हासिल करने वाले पहले भारतीय हैं धर्मेंद्र
बता दें कि न्यू जर्सी असेम्बली द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट का अवॉर्ड हासिल करने वाले धर्मेंद्र पहले भारतीय भी बन गए हैं। उन्हें यह अवॉर्ड हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए दिया गया है।
धर्मेंद्र ने इंडस्ट्री में छह दशक का लंबा सफर तय किया है। इस दौरान वह 300 से भी ज्यादा फिल्मों का हिस्सा बन चुके हैं।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1960 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से की थी।
बयान
बेहद खुश हैं धर्मेंद्र
अब इस लाइफ टाइम अचीवमेंट को हासिल करने के बाद धर्मेंद्र बेहद खुख हैं। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मैं इस सम्मान को हासिल कर बहुत खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।"
अवॉर्ड
विडियो कॉल के जरिए दिया गया धर्मेंद्र को अवॉर्ड
गौरतलब है कि यह अवॉर्ड न्यू जर्सी के सीनेट में ही दिया जाने वाला था, लेकिन दुनियाभर में फैली महामारी कोरोना वायरस के कारण यह इवेंट नहीं हो पाया। धर्मेंद्र को यह सम्मान विडियो कॉल के जरिए बॉलीवुड इंसाइडर द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में दिया गया।
बता दें बॉलीवुड इंसाइडर अमेरिका में हिन्दी सिनेमा के क्षेत्र के लिए काम करता है। इसे वहां का एक जाना माना पब्लिकेशन कहा जाता है।
गर्व
भारत के लिए गर्व की बात- भारतीय राजदूत
धर्मेंद्र को यह सम्मान देने का प्रस्ताव सेनेटरी माइकल डोहार्टी ने संसद में भी पेश किया था, जिसे बिना किसी विरोध के मंजूर कर लिया गया।
अब इसे न्यू जर्सी के सदन में पेश करने के लिए भारतीय राजदूत रणधीर जयसवाल ने डोहार्टी का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र भारत के एक टाइमलेट हीरो और महान बेटे हैं। यह सम्मान सिर्फ अभिनेता के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व की बात है।
वर्क फ्रंट
इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं धर्मेंद्र
धर्मेंद्र के करियर की बात 85 वर्षीय अभिनेता जल्द ही एक बार फिर से दर्शकों के सामने पेश होने के लिए तैयार हैं।
कुछ समय पहले ही उनकी अगली फिल्म 'अपने 2' का ऐलान किया गया है। इस फिल्म में उनके साथ दोनों बेटे सनी और बॉबी देओल भी नजर आने वाले है।
खबर है कि अनिल शर्मा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में धर्मेंद्र के बेटे और अभिनेता करण देओल को भी देखा जा सकता है।