
इस फिल्म में शाहरुख के साथ रोमांस करती दिख सकती हैं दीपिका पादुकोण
क्या है खबर?
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान 2018 में फिल्म 'जीरो' की असफलता के बाद अब एक बार फिर से दर्शकों के सामने हाजिर होने के लिए तैयार। किंग खान के फैंस काफी समय से उनकी वापसी के इंतजार में हैं।
हालांकि, पिछले कुछ दिनों से शाहरुख दक्षिण भारतीय फिल्मों के निर्देशक एटली की अगली फिल्म 'सनकी' को लेकर चर्चा में बने हुए।
अब लगता है कि इस फिल्म के लिए हीरोइन भी फाइनल हो गई है।
लीड एक्ट्रेस
दीपिका पादुकोण हो सकती हैं लीड एक्ट्रेस
दरअसल, फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर दीपिका पादुकोण को फाइनल किया गया है। कहा जा रहा है कि दीपिका को फिल्म की कहानी काफी पसंद आई है।
ऐसे में उन्हें एक बार फिर से पर्दे पर शाहरुख के साथ रोमांस करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, फिलहाल मेकर्स की ओर से दीपिका के नाम को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की है।
जोड़ी
चौथी बार बनने जा रही हैं दीपिका और शाहरुख की जोड़ी
बता दें कि दीपिका और शाहरुख इससे पहले 'ओम शांति ओम', 'हैप्पी न्यू ईयर' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी देखा जा चुका है।
शाहरुख इस समय यशराज बैनर के एक प्रोजेक्ट को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में भी शाहरुख के साथ मेकर्स ने दीपिका को ही अप्रोच किया है। हालांकि, इसे साइन करने के लिए वह अपना शेड्यूल देख रही हैं।
जानकारी
शाहरुख के जन्मदिन पर हो सकता है फिल्म का ऐलान
एटली की इस फिल्म की बात करें तो कहा जा रहा है कि इसका ऐलान शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर यानी 2 नवंबर को किया जा सकता है। ऐसे में किंग खान के फैंस में उत्सुकता काफी बढ़ गई है।
वर्क फ्रंट
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा में हैं शाहरुख और दीपिका
शाहरुख के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें यशराज बैनर की अगली फिल्म 'पठान' में देखा जा सकता है, जिसे YRF प्रोजेक्ट-50 के अंतर्गत बनाया जा रहा है। वहीं, वह राजकुमार हिरानी के साथ भी एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।
जबकि दीपिका को सुपरस्टार प्रभास के साथ एक मेगाबजट फिल्म में देखा जाने वाला है। इसके अलावा वह '83' और 'द इंटर्न' और शकुन बत्रा की एक अनटाइटल्ड फिल्म में भी नजर आने वाली हैं।