नेशनल लेवल के खिलाड़ी रह चुके हैं ये बॉलीवुड सितारे
फिल्म इंडस्ट्री की एक खास बात है कि अगर आप में एक्टिंग का टैलेंट है तो यह किसी भी फील्ड के लोगों का दिल खोलकर स्वागत करती है। यहां डॉक्टर से इंजीनियर तक हर फील्ड के सितारें हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं यहां कुछ खिलाड़ी भी मौजूद? दरअसल, आज हम उन कलाकारों की बात करने जा रहे हैं जो अगर फिल्मों से न जुड़े होते तो खेल जगत में बुलंदियों पर होते। आइए जानते हैं कौन हैं वह सितारे।
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी के नाम से पहचाने जाने वाले अक्षय ने अपनी हर फिल्म में एक्शन सीन्स से दर्शकों को हैरान किया है। इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि अक्षय के पास सिक्स्थ डिग्री ब्लैक बेल्ट है। इसके अलावा वह कराटे में भी माहिर है। कम ही लोग जानते हैं कि वह नेशनल लेवल के मार्शल आर्ट खिलाड़ी रह चुके हैं। शायद यही कारण है कि वह फिल्मों में सारे स्टंट भी खुद ही करते हैं।
दीपिका पादुकोण
दीपिका आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि वह बैडमिंटन में भी माहिर हैं। दरअसल, उनके पिता प्रकाश पादुकोण एक बैडमिंटन स्टार रह चुके हैं। इसी कारण दीपिका का रुझान भी बैडमिंटन की ओर काफी है। उन्होंने पिता से इसकी ट्रेनिंग भी ली है। इतना ही नहीं, वह नेशनल लेवल की खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। आज भी दीपिका को कई चैरिटी मैचों के लिए बैडमिंटन खेलते हुए देखा जाता है।
रणदीप हुड्डा
रणदीप ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से सभी का दिल जीता है। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि वह एक नेशनल लेवल के खिलाड़ी हैं। दरअसल, उन्हें घुड़सवारी का बेहद शौक है। इसके लिए उन्हें कई मेडल्स भी मिल चुके हैं। इस खेल को वह नेशनल लेवल तक खेल चुके हैं। उन्होंने गुरुग्राम में स्थित अपने फार्म हाउस में कई घोड़े भी पाले हैं। इसके अलावा शायद ही कोई जानता है कि अभिनेता पोलो और शो जंपिंग में भी माहिर हैं।
मिलिंद सोमन
अभिनेता और मॉडल मिलिंद ने अपने अभिनय से सभी का दिल जीता है। इसके अलावा वह 53 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में बने रहते हैं। मिलिंद पिछले कुछ दिनों में रनर के रूप में भी उभरे हैं। आयरनमैन मैराथन पूरा करने की वजह से देशभर में उन्हें लेकर काफी चर्चा हुई थी। वहीं, शायद ही कोई जानता होगा कि वह स्विमिंग में भी माहिर हैं। मिलिंद नेशनल लेवल के स्विमर रह चुके हैं।
महेश मांजरेकर
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और निर्माता-निर्देशक महेश ने इंडस्ट्री में अपने काम से दर्शकों के बीच खूब लोकप्रियता हासिल की। दर्शकों ने उन्हें हर रूप में पसंद किया है। हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि महेश एक क्रिकेटर भी रह चुके हैं। उन्होंने इसके लिए खासतौर पर ट्रेनिंग भी ली है। आपको जानकर हैरानी होगी उनके कोच कोई और नहीं, बल्कि रमाकांत आचरेकर हैं। जो क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के भी कोच रह चुके हैं।