
कपिल शर्मा के रिसेप्शन में रणवीर-दीपिका 'आंख मारे' पर जमकर नाचे, देखें वीडियो
क्या है खबर?
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर को गिन्नी चतरथ से जालंधर में शादी की थी।
अब इस कपल ने सोमवार को अपने दोस्तों के लिए मुंबई में रिसेप्शन रखा। इस रिसेप्शन में बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के सभी बड़े सितारे पहुंचे थे।
इस पार्टी में रणवीर-दीपिका भी पहुंचे थे। रणवीर जिस भी महफिल में जाते हैं उसका मज़ा दोगुना कर देते हैं।
कपिल की रिसेप्शन पार्टी में रणवीर के साथ दीपिका ने भी जमकर धमाल मचाया।
आंख मारे
दीपिका-रणवीर ने किया डांस
इस पार्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में मीका सिंह के साथ रणवीर सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म सिंबा का गाना 'आंख मारे' गा रहे हैं तो वहीं उनकी पत्नी दीपिका, गाने पर ठुमके लगा रहीं हैं।
इसके अलावा दीपिका-रणवीर ने रोमांटिक डांस भी किया।
पार्टी में दीपिका गुलाबी रंग की साड़ी पहनकर पहुंची थीं जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रहीं थीं तो वहीं रणवीर सिंह भी काफी हैंडसम लग रहे थे।
कपिल शर्मा
ये सितारे हुए शामिल
कपिल-गिन्नी ने मुंबई के जे डब्ल्यू मैरियड होटल में दूसरा ग्रैंड रिसेप्शन दिया।
रिसेप्शन समारोह में धर्मेंद्र, रेखा, करण जौहर, रवीना टंडन, अनिल कपूर, फराह खान, जितेन्द्र, सोनू सूद जैसे बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल हुए। वहीं हरभजन सिंह और साइना नेहवाल जैसे खिलाड़ियों ने भी कपिल के रिसेप्शन समारोह में शिरकत की।
इन सबके अलावा कॉमेडियन भारती, राजू श्रीवास्तव, जॉनी लीवर, कृष्णा अभिषेक जैसे हास्य कलाकारों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इंस्टाग्राम पोस्ट
रणवीर के साथ डांस फ्लोर पर दीपिका
कपिल की वापसी
'द कपिल शर्मा शो' 29 दिसंबर से होगा शुरू
बता दें कि कपिल शर्मा लंबे समय बाद 'द कपिल शर्मा शो' से वापसी कर रहे हैं।
शो के प्रोमो में 'सिंबा' के निर्देशक रोहित शेट्टी, सारा अली खान व रणवीर सिंह नज़र आए थे।
इस शो में भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, सुदेश लहरी और रोशेल राव शामिल हैं।
कपिल का शो 29 दिसंबर से हर शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे से आएगा। ये शो सोनी टीवी के 'कॉमेडी सर्कस' की जगह लेगा।