
बॉक्स ऑफिस पर भिड़ चुके बॉलीवुड और साउथ के ये बड़े सितारे, अब मोहनलाल-सलमान आमने-सामने
क्या है खबर?
सलमान खान की 'सिकंदर' 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसका मुकाबला मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की 'L2: एम्पुरान' से होने वाला है।
27 मार्च को सिनेमाघरों में आई 'L2: एम्पुरान' ने पहले ही दिन इतिहास रच दिया था। यह ब्रिटेन में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी। अब बॉक्स ऑफिस पर सलमान और मोहनलाल आमने-सामने होंगे।
आइए जानें साउथ और बॉलीवुड के बड़े सितारों के बीच बॉक्स ऑफिस पर कब-कब टकराव देखने को मिला।
#1
शाहरुख खान और यश (2018)
कन्नड़ सुपरस्टार यश की 'KGF चैप्टर 1' साल 2018 में रिलीज हुई थी। इसके साथ सिनेमाघरों में आई थी शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो'।
एक ओर जहां शाहरुख की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ था, वहीं 'KGF' को हिंदी पट्टी में भी दर्शको का भरपूर प्यार मिला था।
200 करोड़ रुपये में बनी 'जीरो' भारत में केवल 89 करोड़ कमा पाई थी, वहीं 80 करोड़ रुपये की लागत से बनी 'KGF' ने 228 करोड़ रुपये कमाए थे।
#2
शाहरुख खान और प्रभास (2023)
साल 2023 में 21 दिसंबर को शाहरुख खान ने फिल्म 'डंकी' के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दी, वहीं प्रभास उनके ठीक 1 दिन बाद यानी 22 दिसंबर को 'सालार' के साथ सिनेमाघरों में हाजिर हुए।
यूं तो शाहरुख की फिल्म ने इस बार ठीक-ठाक कमाई कर ली, लेकिन इस टक्कर में जीत प्रभास की हुई। उनकी फिल्म ने भारत में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे, वहीं 'डंकी' को 200 करोड़ रुपये कमाने में भी पसीने छूट गए थे।
#3
अनुपम खेर और प्रभास (2022)
साल 2022 में 11 मार्च के दिन अनुपम खेर अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' और प्रभास की 'राधे श्याम' रिलीज हुई थी।
'द कश्मीर फाइल्स' की कोई चर्चा नहीं थी, लेकिन पर्दे पर आने के बाद इसने 'राधे श्याम' की छुट्टी कर दी थी। 15 से 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 252 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं 200 करोड़ रुपये के बजट वाली 'राधे श्याम' 20 करोड़ रुपये तक नहीं जुटा पाई थी।
#4
अक्षय कुमार और कमल हासन (2022)
अक्षय कुमार और कमल हासन 2 बार बॉक्स ऑफिस पर भिड़े थे।
पहली बार दोनों 3 जून, 2022 को आमने-सामने आए थे, जब अक्षय की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' और कमल की फिल्म 'विक्रम' पर्दे पर आई। जहां अक्षय की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ था, वहीं 'विक्रम' ने शानदार कमाई की थी।
दूसरी बार 2024 में अक्षय की 'सिरफिरा' और कमल की 'इंडियन 2' साथ रिलीज हुईं। हालांकि, दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फेल हाे गईं।