'मिर्जापुर 2' की रिलीज से पहले फ्री में देख पाएंगे पहला सीजन, लेकिन ये है ट्विस्ट
क्या है खबर?
भारत की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज में से एक 'मिर्जापुर' के दूसरे सीजन के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मेकर्स ने इसकी प्रीमियर डेट का ऐलान कर दिया है। अमेजन प्राइम वीडियो की इस सीरीज के पहले सीजन ने दर्शकों के बीच ऐसा धामल मचाया था कि इसके डायलॉग्स तक दर्शकों की जुबां पर चढ़ गए।
अब जहां दूसरे सीजन की प्रीमियर डेट करीब है, वहीं मेकर्स ने अपने दर्शकों को पहला सीजन फ्री में देखने का मौका दिया है।
ट्विस्ट
सिर्फ 25 सितंबर से 30 सितंबर तक ही फ्री देख पाएंगे पहला सीजन
हाल ही में यह खुशखबरी अमेजन ने खुद 'मिर्जापुर' के फैंस को दी है। इसका ऐलान भी उन्होंने बिल्कुल सीरीज के कलाकारों के स्टाइल में ही किया है।
इसमें मुन्ना भईया कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं, जो बता रहे हैं कि 'मिर्जापुर' का पहला सीजन अब फ्री में देख सकते हैं।
हालांकि, इसमें भी ट्वीस्ट हैं। अमेजन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मिर्जापुर का पहला सीजन सभी के लिए फ्री है सितबंर 25 से सितबंर 30 तक।'
ट्विटर पोस्ट
अमेजन प्राइम ने दी जानकारी
Mirzapur season 1 is free for everyone from September 25 to September 30 🥳
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) September 25, 2020
Search 'Mirzapur' on the app or simply click here to watch: https://t.co/d0nf67jUP9 pic.twitter.com/YqkoraWLhs
जानकारी
23 अक्टूबर को होगा 'मिर्जापुर 2' का प्रीमियर
गौरतलब है कि 'मिर्जापुर 2' 23 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। हाल ही में एक टीजर वीडियो शेयर करते हुए इस सीजन की प्रीमियर डेट का ऐलान किया गया था। जिसमें पिछले सीजन की भी कुछ झलकियां दिखाई दे रही थीं।
रिलीज
अप्रैल में होने वाली थी रिलीज
बता दें कि पहले खबर आई थी कि 'मिर्जापुर सीजन 2' को इसी साल अप्रैल में रिलीज किया जाने वाला था। हालांकि, उस समय कोरोना वायरस के कारण देशभर में बिगड़े हालातों को देखते हुए इस सीरीज पर काम पूरा नहीं हो पाया और मेकर्स को इसे टालना पड़ा।
इसके बाद भी पिछले डेढ़ सालों में इसके लिए फैंस के बीच दीवानगी कम नहीं हुई। अक्सर 'मिर्जापुर' की कास्ट से इसकी रिलीज डेट को लेकर सवाल किए जाते थे।
टीजर
पहले ही रिलीज हो चुका है 'मिर्जापुर सीजन 2' का टीजर
16 नवंबर, 2018 को रिलीज हुई 'मिर्जापुर' का एक साल पूरे होने के मौके पर इसके दूसरे सीजन का टीजर जारी किया गया था। जिसे पंकज त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट भी किया था।
पिछले सीजन में पंकज के अलावा विक्रांत मेसी, अली फजल, दिव्येन्दु शर्मा, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी और श्रिया पिलगांवकर जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आए थे।
अब दूसरे सीजन में कई कलाकरों की भी एंट्री होने वाली है।
इंस्टाग्राम पोस्ट