अर्चना गौतम तंगी के दिनों में करती थीं खाली सिलेंडर पहुंचाने का काम
अर्जना गौतम 'बिग बॉस 16' की सबसे लोकप्रिय प्रतियोगियों में शामिल रहीं। भले ही वह शो नहीं जीत पाईं, लेकिन यहां उन्हें एक नया प्रशंसक वर्ग मिला। उनके बेबाक अंदाज को प्रशंसकों ने पसंद किया और उन्हें फिनाले में जगह मिली। अर्चना ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने संघर्षों पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि एक समय वह 10-20 रुपये के लिए सिलेंडर डिलीवर करने का काम करती थीं।
ऐसा रहा अर्चना का सफर
अर्चना उत्तर प्रदेश के मेरठ की रहने वाली हैं। अर्चना ने ETV के कार्यक्रम 'सेल्स का बाजीगर' में हिस्सा लिया था। 2014 में वह 'मिस उत्तर प्रदेश' चुनी गईं और 2018 में 'मिस बिकिनी इंडिया' बनी थीं। उसी साल उन्होंने 'मिस बिकिनी यूनिवर्स' में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर हस्तिनापुर से चुनाव लड़ा था। अब 'बिग बॉस 16' से उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान बनाई है।
खाली सिलेंडर पहुंचाने का काम करती थीं अर्चना
सिद्धार्थ कनन से हालिया बातचीत में अर्चना ने खुलासा किया कि 2007-2008 के दौरान आर्थिक तंगी के कारण वह खाली सिलेंडरों को ले जाने का काम करती थीं। इसके लिए उन्हें 10-20 रुपये प्रति सिलेंडर मिलते थे। अर्चना ने कहा, "आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती थी बचपन में, थोड़ा सा बड़े में। खाली सिलेंडर की डिलीवरी करना, उससे मुझे 10-20 रुपये आते थे। मैं साइकिल पे या बाइक पे सिलेंडर लेकर ऐसा करती थी।"
जॉब छूटी तो मिला यह बड़ा मौका
अर्चना की पहली जॉब टेलीकॉलिंग की थी, जिसमें उन्हें 6,000 रुपये प्रति महीने मिलते थे। उन्हें अंग्रेजी नहीं आती थी, इसलिए वह हिंदी में ही बात करती थीं। उन्होंने कहा, "कोई फोन ही नहीं उठाता था। उन्होंने निकाल दिया मुझे जॉब से क्योंकि कोई डील नहीं हो पा रही थी। इसके बाद 10,000-12,000 ऐसे कर-करके जॉब किया।" आखिरी जॉब खोने के बाद वह घर पर खाली बैठी थीं जब उन्होंने ETV के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
बिग बॉस में ऐसा रहा अर्चना का सफर
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि 'बिग बॉस' ने उनकी शोहरत को बुलंदियों पर पहुंचाया है। शो में वह अपने बेबाक अंदाज से लोकप्रिय हुईं। हालांकि, उनके चीखने-चिल्लाने से बिग बॉस और सलमान खान भी परेशान हो गए थे और कई बार उनको फटकार लगाई। एमसी स्टैन के साथ उनका झगड़ा अकसर सुर्खियों में रहता था। अर्चना शो के टॉप-5 में पहुंची थीं, लेकिन वह टॉप-3 में अपनी जगह नहीं बना पाईं।