बिग बॉस 12: दीपक, दीपिका व सुरभि में से कोई एक जीतेगा 'टिकट टू फिनाले'
बिग बॉस में 'टिकट टू फिनाले' का टास्क चल रहा है। मंगलवार के एपिसोड में दीपक ठाकुर व रोमिल चौधरी पर अब तक एक भी क्रॉस नहीं लगा, वहीं दीपिका, सुरभि व श्रीसंत पर एक-एक क्रॉस लग चुके हैं। सोमी खान इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो चुकींं हैं। घर में अभी भी नॉमिनेशन की प्रक्रिया चल रही है। बुधवार को इस टास्क में आगे क्या होगा यह देखना दिलचस्प होने वाला है।
बुधवार को जारी रहेगा टास्क
सोमवार को 'टिकट टू फिनाले' का टास्क शुरू हुआ था, जिसके तहत घर के गॉर्डन एरिया में एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी खड़ी है। समय-समय पर गाड़ी के अंदर कोई दो सदस्य एक घंटे के लिए बैठेंगे। बीच-बीच में उनके सामने घर के किसी भी दो सदस्यों की फोटो आती रहेगी, जिसमें से किसी एक को सुरक्षित करना है। मंगलवार के एपिसोड के खत्म होने तक बस में सुरभि व करणवीर बैठे थे।
किसे बचाएंगी सोमी
बुधवार का एपिसोड दर्शकों के लिए काफी रोमांचित होने वाला है। इस गाड़ी में सोमी खान व सुरभि बैठे हुए नज़र आएंगे। दोनों के सामने सुरभि व रोमिल की तस्वीरें होंगी। आपस में सहमति बनाते हुए दोनों को किसी एक को सुरक्षित करना होगा। सोमी इस दौरान असमंजस में दिखाई देंगी, क्योंकि उनकी सुरभि व रोमिल दोनों से अच्छी दोस्ती है। ये देखना भी काफी दिलचस्प रहेगा कि सोमी दोनों में से किसे बचातीं हैं।
दीपक, दीपिका, सुरभि पर घरवाले करेंगे तीखें प्रहार
सुरभि पर तीखे प्रहार करेंगे घरवाले
बिग बॉस 12 के एपिसोड 67 में 'टिकट टू फिनाले' के लिए आगे का टास्क देखने को मिलेगा कि दीपक, सुरभि व दीपिका को घरवाले कई बातें सुनाएंगे। दरअसल, इसी टास्क में आगे गार्डन एरिया में एक टेलीफोन बूथ बनाया जाएगा, जहां से घरवाले सुरभि, दीपिका व दीपक को कॉल करके पुरानी कई बातें बोलते हुए नज़र आएंगे। वहीं रोमिल चौधरी दीपक व सुरभि राणा को कॉल करके पुराने लड़ाई के किस्से याद दिलाएंगे और उन पर तीखे प्रहार करेंगे।
दीपक, दीपिका व सुरभि में से किसको मिलेगा 'टिकट टू फिनाले'
सुरभि को श्रीसंत कॉल पर कहेंगे कि उन्हें कैप्टन बनाने के लिए श्रीसंत ने अपने करियर की सबसे अहम बात बताई, लेकिन बाद में सुरभि ने उसका मज़ाक उड़ाया। दीपक को दीपिका कहेंगी कि वह जीतने के चक्कर में बदतमीजी पर उतर आते हैं। वहीं सुरभि दीपक पर दोगले व धोखेबाज होने का आरोप लगाएंगी। ये तो एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा कि 'टिकट टू फिनाले' किसे मिलता है।