अंकिता लोखंडे ने फिर किया रिया पर वार, बोलीं- तनावग्रस्त शख्स को ड्रग्स देना कैसी मदद
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से उन्हें न्याय दिलाने की लड़ाई में शामिल अंकिता लोखंडे ने खुलकर बात की है। हालांकि, ड्रग एंगल सामने आने के बाद मंगलवार को सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया जा चुका है।
उन पर सुशांत को भी ड्रग्स देने का आरोप है, जिससे रिया ने साफ इंकार किया है। हालांकि, अब इसी बात को लेकर अंकिता ने रिया पर फिर से तीखे वार किए है।
हत्या या आत्महत्या?
मैंने सुशांत की मौत को कभी हत्या नहीं कहा- अंकिता
अंकिता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, 'मैं फिर से यह स्पष्ट करना चाहती हूं, क्योंकि मीडिया मुझसे लगातार पूछ रही हैं कि मुझे क्या लगता है कि यह हत्या या आत्महत्या?'
उन्होंने लिखा, 'मैंने कभी नहीं कहा कि यह हत्या है या कोई भी इसके लिए जिम्मेदार है। मैंने हमेशा अपने दिवंगत दोस्त सुशांत के न्याय की मांग की है और उनके दुख में उनके परिवार के साथ खड़ी रही। जांच एंजेसियां ही सच सामने लाएंगी।'
ताने
मेरे लिए इस्तेमाल हुए विधवा और सौतन जैसे शब्द- अंकिता
अंकिता लोखंडे ने अपनी इस पोस्ट में आगे लिखा, 'महाराष्ट्रीय और एक भारतीय नागरिक होने के नाते मुझे महाराष्ट्र राज्य सरकार/पुलिस और केंद्र सरकार पर पूरा भरोसा है।'
उन्होंने लिखा, 'हालांकि, जब मेरे लिए सौतन और विधवा जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया। मैंने तब भी कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की थी। मैं सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत की 2016 तक मानसिक हालत को बताने के लिए सामने आई थी।'
आरोप
सुशांत के लिए ड्रग्स लॉजिस्टिक्स से कॉर्डिनेट करती थीं रिया- अंकिता
अंकिता ने अपनी इस पोस्ट में आगे रिया चक्रवर्ती पर भी निशाना साधते हुए लिखा, 'क्या उसे (रिया को) एक तनावग्रस्त शख्स को ड्रग्स का सेवन करने देना चाहिए था। ये किस तरह की मदद होती है?'
उन्होंने लिखा, 'एक तरफ तो वह कह रही हैं कि सुशांत के बेहतर स्वास्थय के लिए वह डॉक्टर्स के संपर्क में थीं और दूसरी ओर वह उनके लिए ड्रग्स लॉजिस्टिक्स से भी कॉर्डिनेट कर रही थीं।'
जानकारी
रिया खुद लेती थीं ड्रग्स का आनंद- अंकिता
अंकिता ने लिखा, 'उनके अनुसार उन्होंने सुशांत के इलाज के बारे में उनके परिवार को बताया था। लेकिन क्या उन्होंने उनके ड्रग्स वाली बात परिवार को बताई? मुझे यकीन है उन्होंने नहीं बताई होगी। क्योंकि शायद वह खुद इसका आनंद ले रही थीं।'
सुनवाई
कल होगी रिया की जमानत याचिका पर सुनवाई
कुछ समय पहले ही रिया चक्रवर्ती की कुछ व्हाट्सऐप चैट सामने आई थीं जो इस बात की ओर संकेत करती हैं कि वह सुशांत को ड्रग्स देती थी। हालांकि, उनके वकील का कहना है कि सुशांत खुद ड्रग्स लेते थे। रिया ने कभी इसका सेवन नहीं किया।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB ने रिया के भाई शौविक को भी ड्रग्स कनेक्शन मिलने के बाद हिरासत में ले लिया है।
अब कल दोनों भाई-बहन की जमानत याचिका पर फैसला सुनवाया जाएगा।