जन्मदिन विशेष: अमृता राव के किरदार, जिनसे दर्शकों के दिलों में बस गईं अभिनेत्री
क्या है खबर?
अभिनेत्री अमृता राव भले इन दिनों पर्दे से दूर हैं, लेकिन अपनी फिल्मों से वह पहले ही दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुकी हैं।
पर्दे पर अकसर उन्होंने एक साधारण लड़की का किरदार निभाया, जिससे दर्शक खुद को जोड़ पाए। उनके चाहने वाले उन्हें पर्दे पर फिर से देखने के इंतजार में हैं। 7 जून को अमृता अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं।
आइए, नजर डालते हैं उनकी फिल्मों पर, जिससे उन्होंने अपनी खास पहचान बनाई।
#1
'इश्क विश्क'
वैसे तो अमृता ने 2002 की फिल्म 'अब के बरस' से डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें पहचान 2003 की फिल्म 'इश्क विश्क' से मिली। कई लोग इसे ही अमृता की डेब्यू फिल्म मानते हैं।
इस फिल्म में वह शाहिद कपूर के साथ नजर आई थीं। यह शाहिद की डेब्यू फिल्म थी।
फिल्म में कॉलेज रोमांस दिखाया गया था, जिसे युवाओं ने खूब पसंद किया। इस फिल्म के बाद शाहिद और अमृता की जोड़ी का अलग प्रशंसक वर्ग बना।
#2
'मैं हूं ना'
2004 में आई शाहरुख खान और सुष्मिता सेन की फिल्म 'मैं हूं ना' में अमृता ने अपनी अदाकारी से सबका दिल जीत लिया था। इस फिल्म में भी वह एक कॉलेज स्टूडेंट के किरदार में नजर आई थीं। उनके अल्लहड़ अंदाज को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
फिल्म के गाने 'चले जैसे हवाएं' में उनकी प्रस्तुति काफी लोकप्रिय रही थी।
फराह खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमृता, जायद खान के साथ नजर आई थीं।
#3
'विवाह'
2006 में आई फिल्म 'विवाह' में शाहिद और अमृता की जोड़ी को इतना पसंद किया गया कि लोग असल जिंदगी में भी उनकी जोड़ी को देखना चाहते थे।
सूरज बड़जात्या की यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जो भारतीय समाज में एक लड़की की शादी के इर्द-गिर्द बुनी गई थी। फिल्म में एक जोड़े के सगाई से शादी के बीच के सफर को दिखाया गया था।
फिल्म के गाने भी काफी लोकप्रिय हुए।
#4
'वेलकम टू सज्जनपुर'
'वेलकम टू सज्जनपुर' को समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2008 में आई थी।
इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में अमृता के साथ श्रेयस तलपड़े नजर आए थे।
फिल्म में महादेव नाम का बेरोजगार व्यक्ति गांव के अशिक्षित लोगों के लिए चिट्ठियां लिखने और पढ़ने का काम करता है।
अमृता का किरदार गांव की एक लड़की का है, जो अफसर बनना चाहती है। वह महादेव को भी उसके सपने पूरे करने में मदद करती है।
#5
'ठाकरे'
फिल्मों से लंबे ब्रेक के बाद अमृता 2019 में 'ठाकरे' में नजर आई थीं। फिल्म शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे के जीवन पर आधारित थी। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाल ठाकरे का और अमृता राव उनकी पत्नी मीना ठाकरे की भूमिका में नजर आई थीं।
फिल्म में उनके अभिनय को समीक्षकों ने खूब सराहा था।
फिल्म पर दक्षिण भारतीयों के अपमान के लिए विवाद भी हुआ था।