
अक्षय की 'सूर्यवंशी' अब 30 अप्रैल को होगी रिलीज- रिपोर्ट
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इस साल कई फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में खबरें आई थीं कि अक्षय की फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट को टाल दिया गया है।
खबरों के मुताबिक, इस फिल्म को इस साल 2 अप्रैल को रिलीज किया जाना था।
अब जानकारी सामने आ रही है कि इस फिल्म को आगामी 30 अप्रैल को रिलीज किया जा सकता है। फिल्म के निर्माता रेवन्यू शेयरिंग को लेकर एग्जीबिटर्स से बातचीत में लगे हैं।
रिपोर्ट
एग्जीबिटर्स को नई रिलीज डेट के बारे में दी गई जानकारी- सूत्र
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'सूर्यवंशी' को अब 2 अप्रैल के बजाय 30 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा।
एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, "एग्जीबिटर्स को फिल्म की नई रिलीज डेट के बारे में जानकारी दे दी गई है। उन्हें फिल्म 'सूर्यवंशी' के लिए स्क्रीन बुक करने के लिए कह दिया गया है। योजना के मुताबिक अक्षय की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को व्यापक तौर पर रिलीज किया जाएगा।"
रिपोर्ट
रोहित शेट्टी के जन्मदिन के मौके पर जारी हो सकता है फिल्म का नया पोस्टर
सूत्र ने बताया कि फिल्म की नई रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा आगामी रविवार को 14 मार्च को किया जाएगा। खबरों की मानें तो इसके साथ ही फिल्म का नया पोस्टर जारी किया जा सकता है।
इसे संयोग ही कहा जाए कि फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी 14 मार्च को अपना जन्मदिन मनाते हैं।
ABP न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय रोहित के जन्मदिन के मौके पर फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा सोशल मीडिया पर कर सकते हैं।
जानकारी
फिल्म को दो हफ्तों तक मिलेगा बॉक्स ऑफिस पर स्पेस
सूत्र ने आगे बताया कि फिल्म रमजान के पवित्र महीने में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को दो हफ्तों तक बॉक्स ऑफिस पर काफी स्पेस मिलेगा। इसे एक मई को 'महाराष्ट्र दिवस' और 'अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस' जैसी छुट्टियों का लाभ मिलेगा।
कलाकार
फिल्म में एक साथ दिखेंगे कई बड़े कलाकार
बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय के अलावा अभिनेत्री कटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, जावेद जाफरी और सिकंदर खेर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
इस फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह कैमियो करते पर्दे पर दिखेंगे। फैंस को अभी से एक साथ बड़े सितारों को पर्दे पर दिखने की उत्सुकता है।
इस फिल्म का निर्माण रोहित, धर्मा प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स के सहयोग से किया जा रहा है।
जानकारी
कुछ ऐसी होगी फिल्म में अक्षय की भूमिका
'सूर्यवंशी' में रोहित एक बार फिर पुलिसवालों की जिंदगी की नई कहानी के साथ आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, फिल्म में अक्षय का रोल एक ATS ऑफिसर का होगा। इसमें 'सिंबा', 'सिंघम' और 'सूर्यवंशी' एक साथ किसी मिशन पर काम करते हुए दिखाई देंगे।