
यशराज की सुपरहीरो फिल्म में विलेन बनेंगे अजय देवगन, 180 करोड़ रुपये है बजट!
क्या है खबर?
बॉलीवुड के लोकप्रिय प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स ने अपने लंबे सफर में कई बेहतरीन फिल्में दर्शकों के सामने पेश की हैं। जल्द ही यह अपनी स्थापना के 50 साल पूरे करने जा रहे हैं। जिसके लिए बैनर ने काफी तैयारियां भी कर ली हैं।
यशराज फिल्म्स की 50वी सालगिराह के मौके पर बैनर अजय देवगन के साथ भी एक मेगाबजट फिल्म लेकर आ रहा है। इससे अभिनेता चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।
रिपोर्ट्स
सुपरहीरो के किरदार में दिखेंगे अहान
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में अहान को एक सुपरहीरो का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। जबकि अजय देवगन फिल्म में विलेन की भूमिका निभाएंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म को फ्रेचाइजी के रूप में बनाने की योजना की जा रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म का विलेन का किरदार भी हीरो जीतना ही ताकतवर और दिलचस्प होगा।
फिल्म में विलेन एक तरह से हीरो ही है, जैसा 'धूम' सीरीज में देखा गया था।
बजट
पहली बार इतनी महंगी फिल्म में दिखेंगे अजय देवगन
इस फिल्म को बनाने के लिए कुल 90 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। जबकि सितारों की फीस, प्रिंट और प्रमोशन को मिलाकर कुल लागत 180 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
यह अजय देवगन की अब तक सबसे महंगी फिल्म साबित होने वाली है।
इसके अलावा यह पहला मौका है जब किसी अहान जैसे किसी नए कलाकार को इतनी महंगी फिल्म में और लॉन्ग टर्म के लिए साइन किया गया है।
जानकारी
27 सितंबर तक हो सकता है ऐलान
रिपोर्ट्स के अनुसार जब यशराज फिल्म्स के प्रमुख आदित्य चोपड़ा ने अजय देवगन को फिल्म की कहानी सुनाई तो उन्हें यह काफी पसंद आई। कहा जा रहा है कि इसकी घोषणा 27 सितंबर तक कर दी जाएगी। फिल्म को शिव रवैल द्वारा निर्देशित किया जाएगा।
वर्क फ्रंट
इन प्रोडक्शन को लेकर भी चर्चा में हैं अजय देवगन
अजय के फिल्मी करियर की बात करें तो इस समय उनके पास कई फिल्मों को लाइन लगी हुई है। जल्द ही उन्हें 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया', 'छलांग', 'RRR', 'मैदान', 'गोलमाल 5' और दक्षिण भारतीय फिल्म 'कैथी' के हिन्दी रीमेक में भी देखा जाएगा।
इनके अलावा वह रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' में भी कैमियो रोल में दिखेंगे।
हाल ही में खबर आई थी कि वह जल्द ही वेब सीरीज के जरिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी कदम रखने वाले हैं।